भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारुओ की एक न चल पाई और दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह ढेर हो गई. टीम इंडिया तो जीत रही है लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसका खराब फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है. हम टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की बात कर रहे हैं. राहुल का आउट होने का तरीका अब रवींद्र जडेजा की वापसी से ज्यादा चर्चा का विषय बन चुका है. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस राहुल को टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं और उनकी जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री करवाना चाहते हैं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच भी जंग देखने को मिली.
जिन्हें क्रिकेट नहीं आता वो राहुल पर बात कर रहे हैं: गंभीर
लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने केएल राहुल पर बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा कि, राहुल के बारे में वो लोग ही बात कर रहे हैं जिन्हें ये नहीं पता कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना कितना ज्यादा मुश्किल है. मुझे लगता है कि जब एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है तो उसे समर्थन की जरूरत है. मुझे एक खिलाड़ी का नाम बता दो जिसने शुरुआत से अंत तक लगातार रन बनाए हैं. हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है.
गंभीर ने रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि, रोहित शर्मा को शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में उतनी सफलता नहीं मिली. लेकिन जब उन्होंने ओपनिंग की शुरुआत की तो वो कमाल करने लगे. रोहित ने 33 पारी में 1735 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.96 का रहा है. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं.
रोहित शर्मा में भी समय के साथ बदलाव आया है: गंभीर
गंभीर ने रोहित को लेकर कहा कि, जब रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब आप उनका प्रदर्शन देंखें. काफी बदलाव आया है. मुझे लगता है कि सीरीज के बीच में राहुल को लेकर बात नहीं होनी चाहिए. टीम इंडिया 2-0 से आगे है. हर खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम के भीतर पता है कि वो स्कोर कर रहा है या नहीं. कोई मीडिया या एक्स क्रिकेटर किसी खिलाड़ी को ये नहीं बोल सकता कि तुम्हारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है. हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के लिए खुद जिम्मेदार होता है. राहुल को पता है कि वो किस तरह के क्वालिटी खिलाड़ी हैं.
बता दें कि राहुल ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तीन पारी में 38 रन बनाए हैं. पिछले साल उन्होंने टेस्ट की 8 पारी में 137 रन बनाए थे. ऐसे में गंभीर ने कहा कि, राहुल को इंदौर टेस्ट में भी मौका मिलना चाहिए. ये आसान नहीं है. जब आप सभी फॉर्मेट खेलते हैं तो एक बल्लेबाज सिर्फ एक शानदार पारी दूर होता है.
ये भी पढ़ें: