भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच चल रही चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार विवाद खड़े करने की कोशिश कर रहा है. नागपुर टेस्ट से पहले पिच से छेड़छाड़ और टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद अब दिल्ली टेस्ट (Delhi Test Pitch) की पिच को लेकर बवाल करने की कोशिश की जा रही है. दी ऐज ने लिखा है कि दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को पिच की फोटो लेने से रोका गया. हालांकि गैटी इमेजेज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पोस्ट की है. दी ऐज ने लिखा, दिल्ली में ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियन पत्रकारों को बाउंड्री तक वापस भेज दिया. फिर उनसे कहा कि वे फोटो नहीं ले सकते हैं.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कुछ पत्रकारों ने दिल्ली की पिच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. ऐसे में पिच की फोटो नहीं लेने देने की बात फिजूल लगती है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस सीरीज की पिचों को लेकर लगातार हंगामा करने की कोशिश में है. जब तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया गया था तब फॉक्स स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर वहां पर अश्विन के शानदार रिकॉर्ड के बारे में बताया था. इसके जरिए वह यह जताने की कोशिश में था कि अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा होने के चलते टेस्ट को इंदौर शिफ्ट किया गया.
दिल्ली में भारत को हराना मुश्किल
भारत का दिल्ली में शानदार रिकॉर्ड है. यहां पर भारत आखिरी बार 1987 में टेस्ट हारा था. तब वेस्ट इंडीज ने उसे हराया था. इसके बाद से भारत ने यहां पर 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 जीते हैं. बाकी बचे दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इनमें से एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ रहा है जो 2008 में हुआ था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां बड़ी मुश्किल हो सकती है.
ये भी पढ़ें
शिखर धवन खेलना चाहते हैं 2023 वर्ल्ड कप, बोले- अगर कोई मेरे से बेहतर खेल रहा है