भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (17 फरवरी) से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोहली अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से आधे घंटे पहले फिरोज शाह कोटला मैदान पहुंचे और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. चंद मिनटों के बाद वह ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और नेट अभ्यास के लिए चले गए. वह बल्लेबाजी अभ्यास में अतिरिक्त समय चाहते थे इसलिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंचे.
‘थ्रोडाउन’ पर अभ्यास करने के बाद कोहली ने मध्यम गति के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की. वह इसके बाद दूसरे नेट में गए जहां की पिच खुरदरी थी और कहा कि ‘स्पिन गेंदबाजों को बुलाओ.’ उन्होंने अभ्यास पिच की रफ (खुरदुरापन) का मुआयना किया और फिर अपने पैर से रगड़कर उसे और खुरदुरा बनाया. इस बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी मैदान में पहुंच गए और उन्होंने भी स्पिन गेंदबाजी खेलने को लेकर कोहली को कुछ सुझाव दिए. कोहली उन परिस्थितियों का अभ्यास करना चाहते थे जहां गेंद अपने आप किसी भी दिशा में स्पिन हो सकती थी.
सौरभ कुमार ने किया कोहली को परेशान
2019 से कोहली को टेस्ट शतक का इंतजार
नागपुर टेस्ट में कोहली ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए थे. कोटला की पिच पर थोड़ी घास है लेकिन जानकार बताते है कि यह घास सिर्फ पिच की मिट्टी को बांधे रखने के लिए है. ठंड के मौसम के कारण दिन में पिच में थोड़ी नमी होगी, जिसका गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं और टेस्ट में उन पर काफी दबाव है.
ये भी पढ़ें
कार लेकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज
Cheteshwar Pujara 100th Test: राहुल द्रविड़ ने पुजारा की तारीफों के बांधे पुल, बोले- यह उनके कौशल का सम्मान