भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ये होम ग्राउंड है. कंगारुओं को पहले टेस्ट में मात देने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. भारत ने दिल्ली के मैदान पर पिछले 36 सालों से टेस्ट मुकाबला नहीं गंवाया है. टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 2-0 की लीड लेना चाहेगी.
17 फरवरी से भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट
भारतीय टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंची और इसी बीच विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली जिसमें वो बेहद भावुक नजर आए. विराट ने कार के भीतर से सेल्फी डालते हुए लिखा कि, दिल्ली स्टेडियम की तरफ सालों बाद एक लॉन्ग ड्राइव. बेहद भावुक कर देने वाला पल. विराट ने इस स्टोरी को जैसे ही पोस्ट किया सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस फोटो को शेयर करने लगे.
2017 में भारत ने खेला आखिरी टेस्ट
भारत ने साल 2017 में आखिरी बार दिल्ली में टेस्ट मैच खेला था. इस दौरान श्रीलंका के साथ टीम का मुकाबला था. इस मैच में विराट के पास टीम की कमान थी. टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे लेकिन अंत में ये मैच ड्रॉ हो गया था.
बता दें कि विराट कोहली अपने घर पर टेस्ट में चल रहे खराब फॉर्म से पार पाना चाहेंगे. विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. साल 2022 से अब तक 7 टेस्ट मैचों में विराट ने सिर्फ एक अर्धशतक ही लगाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट ने 26 गेंद पर 12 र बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
WPL: क्रिकेटर ने दी 15 लाख की कार तो पिता ने लगाई डांट, कहा- बहुत पैसा बर्बाद करती है, नीलामी की रकम को FD कराने की दे डाली सलाह