INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने बताया टीम इंडिया ने इंदौर में कहां और कैसे गड़बड़ी की?

INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने बताया टीम इंडिया ने इंदौर में कहां और कैसे गड़बड़ी की?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंदौर टेस्ट (Indore Test) में तीन दिन से भी कम समय में हार झेलनी पड़ी. तीसरे टेस्ट में महज सात सेशन में टीम इंडिया का सरेंडर हो गया और ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीत गया. इस जीत से उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट कटाया और सीरीज में भारत की बढ़त को भी कम किया है. इस सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उसे अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. इंदौर में नाकामी पर पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया का बचाव किया है. उनका कहना है कि अगर 50 रन ज्यादा बने होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य रखा था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को खाता खोले बिना गंवाने के बाद भी आराम से हासिल कर लिया. गावस्कर ने मैच को लेकर कहा, 'जीत होने पर सवाल नहीं होते. हार होने पर ज्यादा सवाल होते हैं. वैसा ही हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि टीम का मकसद बड़ा है. इस मकसद के लिए चार में से तीन टेस्ट जीतने हैं. इसके लिए बल्लेबाजों को तकलीफ होगी. कप्तान भी टीम के अहम बल्लेबाज हैं. उन्होंने माना है कि हम इस सीरीज में ज्यादा रन नहीं कर पाएंगे. सूखी पिच हैं जहां पर गेंद घूमेगी. भारतीय स्पिनर उसका ज्यादा फायदा उठाकर जीत दिला सकते हैं. जीतेंगे तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाएंगे. इसी वजह से ऐसी पिच बना दी है.'

जब उनसे पूछा गया कि भारत ने मैच में कहां गड़बड़ी की तो उन्होंने कहा,  'हमें यह याद रखना चाहिए कि खेल में हार जीत होती है. इस टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का जो एडवांटेज था उसे गंवा दिया. अगर तब 190 या 180 रन बने होते तो हम मैच में रहते. अगर वे स्पिनर्स को 80-90 रन ज्यादा देते तो सही रहता. दूसरी पारी में भी अगर 50-60 रन ज्यादा होते और ऑस्ट्रेलिया को 130 रन करने होते तो हालात अलग होते. मार्नस लाबुशेन स्टार स्पोर्ट्स पर अंग्रेजी कमेंट्री में कहा था कि अगर 130 रन बनाने होते तो अलग सोच होती. 75 रन के लिए 30-40 की साझेदारी चाहिए. अगर 130 चाहिए तो अलग सोचना पड़ता. मुझे नहीं लगता कि भारत ने मैच को हल्के में लिया.' 

2 टेस्ट 6 दिन में हारे, कप्तान को जाना पड़ा घर, 3 खिलाड़ी सीरीज से बाहर फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कैसे धूल चटाई

INDvsAUS: पैट कमिंस के बिना इंदौर टेस्ट जीतने पर स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पर बोले बड़े बोल, जानिए क्या कहा

IND vs AUS तीसरा टेस्ट सवा दो दिन में निपटा तो ICC ने इंदौर की पिच को दी सजा, जानिए क्या हुआ