IND vs AUS तीसरा टेस्ट सवा दो दिन में निपटा तो ICC ने इंदौर की पिच को दी सजा, जानिए क्या हुआ

IND vs AUS तीसरा टेस्ट सवा दो दिन में निपटा तो ICC ने इंदौर की पिच को दी सजा, जानिए क्या हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच इंदौर (Indore Test Pitch) में खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से सजा मिली है. आईसीसी ने इंदौर पिच को खराब करार दिया और इसे तीन डिमेरिट पॉइंट दिए. मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया. बीसीसीआई के पास आईसीसी के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है. अगर किसी पिच को पांच डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तब 12 महीने के लिए वहां पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पाता है.

 

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से अपने नाम किया. इस मैच का नतीजा दो दिन और एक सेशन के बीच ही निकल गया. इस टेस्ट के पहले दिन पहले ही सेशन में भारत ने सात विकेट गंवा दिए थे. पहले ही दिन यहां पर 14 विकेट गिर गए. यहां स्पिनर्स की मौज रही और उन्होंने 31 में से 26 विकेट अपने नाम किए. केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों को मिले और एक रन आउट रहा.

 

 

इंदौर पिच पर मैच रेफरी ने क्या लिखा

 

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने रिपोर्ट में लिखा, 'पिच काफी सूखी थी. इससे बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं मिला. शुरुआत से ही स्पिनर्स को ही मदद मिली. मैच की पांचवीं गेंद से पिच टूट गई और आगे भी ऐसा होता रहा. इस पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरे मैच के दौरान असमान व जरूरत से ज्यादा उछाल मिला.' आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत अगर किसी मैदान को पांच साल के दौरान पांच या इससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो 12 महीने तक वहां पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाता. 

 

INDvsAUS टेस्ट सीरीज का क्या हाल है?

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच 9 मार्च से शुरू होना है. तीन मैच के बाद सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इंदौर जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली. भारत को इसमें जाने के लिए हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट जीतना होगा. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS तीसरा टेस्ट सवा दो दिन में निपटा तो ICC ने इंदौर की पिच को दी सजा, जानिए क्या हुआ

सनराइजर्स हैदराबाद का सवा 13 करोड़ का खिलाड़ी चला अमेरिका, IPL 2023 में लाएगा बेसबॉल का धूमधड़ाका

2 टेस्ट 6 दिन में हारे, कप्तान को जाना पड़ा घर, 3 खिलाड़ी सीरीज से बाहर फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कैसे धूल चटाई