ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में शतक लगाने के बाद जोश से भरी छलांग लगाई. उन्होंने चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन 251 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा का भारत के खिलाफ यह पहला टेस्ट शतक रहा. साथ ही पिछले 12 साल में भारत में शतक लगाने वाले वे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बने. इस उपलब्धि से पहले ख्वाजा को खुद को मौका मिलने का लंबा इंतजार करना पड़ा. वे इससे पहले 2012 और 2017 में भी भारत दौरे पर आए थे. लेकिन तब उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. यह बात ख्वाजा को अहमदाबाद में शतक लगाने के बाद भी याद रही और उन्होंने इसे बताने में किसी तरह की हिचक नहीं की.
ख्वाजा ने अहमदाबाद में शतक लगाने के बाद बताया, 'यह शतक काफी भावनाओं से भरा है. यहां तक पहुंचने और शतक के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा. मैं इससे पहले भी दो दौरों पर भारत आया हूं और आठ टेस्ट में पानी की बोतलें लेकर दौड़ा हूं. एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा ऐसा करना चाहते हैं.'
अहमदाबाद टेस्ट के विकेट पर क्या बोले ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा ने पिछले कुछ समय में एशियाई पिचों पर शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने भारत से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका में भी टेस्ट सीरीज के दौरान रन बनाए थे. अब भारत में भी वे अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अहमदाबाद के पिच के बारे में उन्होंने कहा, विकेट काफी अच्छी था. मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था. यह किसी और के बजाए मानसिक लड़ाई ज्यादा थी. आपको बार-बार एक ही चीज लंबे समय तक करनी थी. आपको अपने घमंड को दूर रखना था.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : भारत दौरे के बीच बिना खिलाए क्यों ऑस्ट्रेलिया ने टीम से निकाला, खिलाड़ी ने खुद बताई दास्तां, कहा - टॉप लेवल पर...
WPL 2023 : गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, इस भारतीय को मिली कप्तानी