बड़ी खबर : इंदौर टेस्ट को लेकर BCCI को राहत, ICC ने बदला अपना फैसला, ढाई दिन में जीत गया था ऑस्ट्रेलिया

बड़ी खबर : इंदौर टेस्ट को लेकर BCCI को राहत, ICC ने बदला अपना फैसला, ढाई दिन में जीत गया था ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच हाल ही में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया था. एक मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया को ढाई दिन के भीतर ही 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद आईसीसी ने इंदौर पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे. जबकि बीसीसीआई को जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया था. इस तरह बीसीसीआई के जवाब के बाद अब आईसीसी ने अपना फैसला बदल लिया है और तीन के बजाए एक डिमेरिट अंक ही दिया है. जिससे इंदौर के मैदान सहित बीसीसीआई को बड़ी राहत मिली है.

इंदौर टेस्ट मैच का कैसा था हाल?


इंदौर टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन जहां स्पिन की मुरीद पिच पर 14 विकेट गिरे तो इसके बाद दूसरे दिन इस पिच पर 16 विकेट गिरे. जबकि स्पिनर्स ने 31 विकेटों में से 26 विकेट अपने नाम किए. जबकि चार विकेट ही केवल तेज गेंदबाज ले सके. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के पैमाने पर खरी ना उतरने वाली पिच को आईसीसी ने तीन डिमेरिट अंक दिए थे.

डिमेरिट अंक मिलने से क्या होता है?


वहीं आईसीसी की तरफ से पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत अगर किसी स्टेडियम को पांच साल के दौरान पांच या फिर इससे ज्यादा डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उस स्टेडियम पर एक साल तक बैन लगा दिया जाता है. यही कारण है कि अब इंदौर को तीन से एक अंक मिलने पर बड़ी राहत मिली है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

BCCI के सालाना कांट्रेक्ट से बाहर हुए ये 7 धुरंधर, जिसमें 6 के करियर पर लटकी तलवार!

WPL 2023 : जैवलिन थ्रोअर का धमाका, बल्ले से जड़े 271 रन, 16 विकेट से जीती पर्पल कैप, जानिए कौन है ये मुंबई इंडियंस की चैंपियन खिलाड़ी