IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के बजाए किस स्टेडियम में होगा तीसरा टेस्ट, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के बजाए किस स्टेडियम में होगा तीसरा टेस्ट, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था. मगर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं होने के चलते बीसीसीआई ने तीसरा टेस्ट मैच यहां से कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी अपडेट दी है और इसे इंदौर में शिफ्ट कर दिया है. 

 

बीसीसीआई ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला के बजाए अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भयंकर ठंड और शीतलहर के चलते आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास नहीं है. जिसे आने में अभी और समय लगेगा. यही कारण है कि इस मैच को वहां से अब इंदौर में शिफ्ट कर दिया गया है.

 

 

पिछली बार कब हुआ था धर्मशाला में टेस्ट मैच 
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धमर्शाला के मैदान पर हाल ही में पिच बनाई और अभी तक इसे जांचा भी नहीं गया है. इतना ही नहीं मैदान के स्क्वैर का हिस्सा भी नहीं पूरी तरह से तैयार था. जिस कारण हिमाचल प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के मैच भी इस मैदान पर नहीं खेल सकी थी. उसने सभी मैच नादौन में खेले थे. जबकि अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पिच को तैयार करके उसकी जांच भी की जाती है. यही कारण है कि धर्मशाला में मैच नहीं कराया जा सका. वहीं धर्मशाला के मैदान में अभी तक सिर्फ एक बार ही टेस्ट मैच हुआ है. साल 2017 में पिछला टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट सीरीज में आगे भारत 
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह एक पारी और 132 रनों से हराया था. जिसके चलते चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.

 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, आगामी तीन टेस्ट मैचों का कार्यक्रम :- 
17 से 21 फरवरी, दूसरा टेस्ट - दिल्ली
1 से 5 मार्च, तीसरा  टेस्ट - इंदौर
9 से 13 मार्च, चौथा टेस्ट - अहमदाबाद 

यह भी पढ़ें:

WPL 2023 Auction : कब, कहां और कैसे देखें नीलामी, किस चैनल पर होगी Live Streaming, जानें हर सवाल का जवाब

WPL Auction 2023 में कैसे लगाई जाएगी महिला खिलाड़ियों पर बोली, जानें कितनी होगी पर्स की कीमत और इससे जुड़ी हर डिटेल

WPL Auction 2023 में बनेगा इतिहास, पहली बार महिला कराएगी ऑक्शन, जानिए किसे चुना गया है।