पिछले 3 साल में टीम इंडिया के तोप बल्लेबाजों का ऐसा फ्लॉप शो देखकर क्या हमें शर्म नहीं आनी चाहिए?

पिछले 3 साल में टीम इंडिया के तोप बल्लेबाजों का ऐसा फ्लॉप शो देखकर क्या हमें शर्म नहीं आनी चाहिए?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जहां टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में टीम इंडिया 109 रन तो दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रनों पर सिमट गई. जिससे उसे मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऐसा पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. बल्कि पिछले तीन सालों से उनका लगातार फ्लॉप शो जारी है. वहीं दूसरी तरफ बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर खेलने वाले अक्षर पटेल तक ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अक्षर ने नागपुर टेस्ट मैच में 84 रन की पारी तो दिल्ली टेस्ट मैच में 74 रन की पारी और उसके बाद इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 तो दूसरी पारी में 15 रन पर नाबाद रहे. ऐसे में अक्षर जिनके सामने दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके सामने टीम इंडिया के तोप बल्लेबाज चल नहीं पा रहे हैं. चलिए डालते हैं भारत के तोप बल्लेबाजों के पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर एक नजर :-

 

केएल राहुल 


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों टेस्ट मैच में राहुल का प्रदर्शन फ्लॉप रहा. जबकि पिछले तीन साल के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 11 टेस्ट मैचों में 30.28 की औसत से वह 636 रन ही बना सके हैं. जबकि उनके नाम सिर्फ दो शतक रहे और 129 रनों की पारी बेस्ट रही.

 

शुभमन गिल 


केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट मैच में मौका दिया गया. हालांकि उन्होंने भी निराश किया और पहली पारी में 21 रन तो दूसरी पारी में वह 5 रन ही बना सके. इस तरह गिल अभी तक पिछले 3 सालों में भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 30.48 की औसत और एक शतक के साथ 762 रन दर्ज हैं.

 

रोहित शर्मा 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां नागपुर टेस्ट मैच में 120 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद वह कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. रोहित के भी पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कप्तान रोहित ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 44.55 की औसत से 1203 रन दर्ज हैं. जबकि तीन सालों में वह तीन शतक ही लगा सके हैं. इस दौरान 161 रनों की पारी टेस्ट में उनकी बेस्ट पारी है.

 

विराट कोहली 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अभी भी बुरा दौर जारी है. वनडे और टी20 क्रिकेट में तो जहां वह शतकों का सूखा समाप्त कर चुके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका पिछला शतक साल 2019 में आया था. इसके बाद से कोहली अभी तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 27.50 की औसत से 990 रन ही बना सके हैं जिसमें एक भी शतक नहीं शामिल हैं. जबकि 79 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही है.

 

चेतेश्वर पुजारा 


टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन भी पिछले तीन सालों से कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम इंडिया की ये दीवार लगातार कमजोर नजर आ रही है. पुजारा 3 सालों से अभी तक भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 30.28 की औसत से 1272 रन दर्ज हैं तो वह सिर्फ एक ही शतक लगा सके हैं.

 

ऋषभ पंत 


कार एक्सीडेंट के चलते टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चलने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन बाकी बल्लेबाजों के मुकाबाले फिर भी ठीक-ठीक रहा है. पंत ने पिछले तीन सालों में भारत के लिए 20 टेस्ट मैच खेले और 47 की औसत से 1457 रन बनाए. इस दौरान पंत ने तीन शतक जमाए हैं.

 

श्रेयस अय्यर 


टीम इंडिया के मध्यक्रम में हाल ही में जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. मगर उनकी हालिया फॉर्म कुछ सही नहीं जा रही है. अय्यर अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में 4, 12, 0 और 26 रन की पारियां ही खेल सके हैं. इस तरह अय्यर को अगर टीम में बने रहना है तो जल्द ही खुद को साबित भी करना होगा. अय्यर अभी तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 44.40 की औसत और एक शतक के साथ 666 रन बना चुके हैं.

 

रवींद्र जडेजा 


टीम इंडिया के टॉप आर्डर और मध्यक्रम के बल्लेबाज जहां संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले जडेजा ने गेंद और बल्ले से हालांकि प्रभावित किया है. जडेजा ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों 38.05 की औसत से 761 रन बनाए और इस दौरान उन्हने अपने बल्ले से दो शतक भी जड़े हैं. इस तरह कोहली जैसे बल्लेबाज जहां शतक के लिए टेस्ट क्रिकेट में तरसते नजर आ रहे हैं. वहीं जडेजा का बल्ले से धमाल जारी है. जडेजा ने 3 सालों में 175 रनों की नाबाद टेस्ट में बेस्ट पारी खेली है.

 

अक्षर पटेल 


टीम इंडिया में जडेजा के बाद बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बल्ले से धमाल मचा रखा है. अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां 84 और 74 रनों की दमदार पारियां खेली. वहीं पिछले तीन सालों से वह बल्ले से भी अहम योगदान देते आ रहे हैं. अक्षर ने 11 टेस्ट मैचों में 33.38 की औसत से 434 रन बनाए हैं. जिस दौरान उनकी टेस्ट में 84 रनों की पारी बेस्ट रही.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : नाथन लायन के 11 विकेटों से टीम इंडिया ने इंदौर में टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन में 9 विकेट से जीता मैच

IPL 2023 की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी, ढोल-नगाड़े से हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video