भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल जानी है. इसको लेकर अब टीम इंडिया के खेमे से बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है. जिसके कारण 9 फरवरी से होने वाले आगामी टेस्ट मैच से वह बाहर गए हैं.
स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. क्योंकि वह अभी तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. उनकी पीठ में अभी भी दर्द है. इसलिए वह अभी खेलने की स्थिति में नहीं है. उन्हें थोड़ा समय लग सकता है और उन्हें कुछ दिन तक और आराम की जरूरत है. उनका अभी एक टेस्ट और होगा उसके बाद ही फैसला लिया जा सकेगा कि वह खेल सकेंगे या नहीं."
अय्यर की जगह किसे मिल सकता है मौका
बीसीसीआई ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया था. उसमें सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को शामिल किया था. इसके बाद से मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को ना शामिल किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने आपत्ति जताई थी. जबकि सरफराज खुद भी काफी निराश नजर आए थे. इसलिए घरेलू क्रिकेट के पिछले दो सीजन में लगातार 900 से अधिक रन बरसाने वाले सरफराज खान को माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :-
पहला टेस्ट : 9 से 13 फरवरी, नागपुर (9.30 am)
दूसरा टेस्ट : 17 से 21 फरवरी, दिल्ली (9.30 am)
तीसरा टेस्ट : 1 से 5 मार्च, धर्मशाला (9.30 am)
चौथा टेस्ट : 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद (9.30 am)