NZ vs AUS, Pat Cummins : न्यूजीलैंड को उसके घर में 172 रन से बुरी तरह हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए. कमिंस ने न्यूजीलैंड पर जीत के बाद मजाकिया अंदाज में ये तक कह डाला कि अगर उनकी टीम का एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी संन्यास ले लेता है तो वह उसी दिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ देंगे. अब कमिंस का यही बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
नाथन लायन ने चटकाए 10 विकेट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की 172 रनों की जीत में उनके अनुभवी स्पिनर नाथन लायन का अहम योगदान रहा. लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट तो दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए. जिससे मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले लायन को लेकर कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
हमारे लिए ये बहुत ही अच्छी बात है कि लायन काफी कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि लायन कम से कम साल 2027 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले, लेकिन देखना होगा कि उनकी बॉडी कैसे रिएक्ट करती है. अगर वह खुद को फिट रखते हैं तो एक साल में 10 टेस्ट मैच तो आराम से खेल सकते हैं.
कमिंस ने आगे लायन को लेकर कहा,
ये भी पढ़ें :-