Sports News, 03 March : WTC में भारत के नंबर वन बनने से लेकर अंकिता रैना के चैंपियन बनने तक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News, 03 March : WTC में भारत के नंबर वन बनने से लेकर अंकिता रैना के चैंपियन बनने तक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा और मैच के दौरान शॉट खेलती अंकिता रैना

Story Highlights:

Sports News, 03 March : कोहली-नवीन के झगड़े पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का खुलासा

Sports News, 03 March : भारतीय टेनिस स्टार अंकिता रैना डबल्स में बनी चैंपियन

Sports News, 03 March : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसे ही पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को उसके घर में पहले टेस्ट मैच में 172 रन से हराया. उस पल ही टेस्ट टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में नंबर वन बन गई. जबकि दूसरी तरफ भारतीय टेनिस स्टार अंकिता रैना ने डबल्स में आईटीएफ महिला ओपन का खिताब अपने नाम कर डाला. ऐसे में चलिए जानते हैं तीन मार्च की खेल जगत की टॉप-10 खबरें :-

 

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया 


वीमेंस प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को 29 गेंद पहले सात विकेट से आसानी से हराया. आरसीबी की बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती दिखीं जिससे टीम छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस ने फिर बल्लेबाजी में भी दबदबा बनाते हुए यह लक्ष्य 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया.


ISL के प्लेऑफ में मुंबई ने बनाई जगह 


मुंबई सिटी एफसी ने पंजाब एफसी को 3-2 से हराकर आईएसएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. इस जीत से मुंबई की टीम 35 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही ओडिशा एफसी के साथ बराबरी पर आ गयी. ओडिशा एफसी हालांकि तालिका में बेहतर गोल अंतर (प्लस 15) मुंबई सिटी (प्लस 14) से ऊपर बनी हुई है.


वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में नाकाम रहे जेस्विन एल्ड्रिन


राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी लंबी कूद के भारतीय एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन शनिवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में  में 7.69 मीटर के प्रयास से निराशाजनक 13वें स्थान पर रहे. पहले प्रयास में 22 वर्षीय एल्ड्रिन ने 7.69 मीटर की कूद लगायी लेकिन अगले दो प्रयास में फाउल कर बैठे. तीन प्रयासों के बाद वह शीर्ष आठ में नहीं रह सके और बाहर हो गये.


प्रवीण चित्रावेल ने भी किया निराश 


वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में जेस्विन एल्ड्रिन के अलावा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रवीण चित्रावेल अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाए और पुरुषों की ट्रिपल जंप में 16.45 मीटर की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर रहे.

 

अंकिता रैना बनी चैंपियन 


भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना आईटीएफ महिला ओपन की सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में गैर वरीय येओनवू कू से सीधे सेटों में हार गई लेकिन कजाखिस्तान की जोड़ीदार झिबेक कुलम्बायेवम के साथ डबल्स खिताब जीतने में सफल रही. अंकिता को एकल वर्ग के अंतिम चार मुकाबले में कोरिया की खिलाड़ी ने 7-6, 6-3 से हराया. जबकि अंकिता ने कुलम्बायेवम के साथ मिलकर स्वीडन की जैकलीन कैबज अवाद और  मिकुलस्कयाते की चुनौती को 6-4, 6-2 से खत्म किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को जीतकर भी नहीं हुआ बड़ा फायदा

NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत

Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में रचेंगे इतिहास! बेन स्टोक्स-मैक्कलम का बवाली रिकॉर्ड खतरे में पड़ा