सनराइजर्स हैदराबाद के साउथ अफ्रीकी सितारे का जलजला, छक्कों की बारिश कर 57 गेंद में कूटा बवाली शतक, 38 बॉल में बने थे 50 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के साउथ अफ्रीकी सितारे का जलजला, छक्कों की बारिश कर 57 गेंद में कूटा बवाली शतक, 38 बॉल में बने थे 50 रन

Highlights:

हेनरिक क्लासेन ने महज 57 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया.हेनरिक क्लासेन 83 गेंद में 13 चौकों व इतने ही छक्कों से 174 रन बनाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.

Heinrich Klaasen Century: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में शतक ठोक दिया. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 57 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. हेनरिक क्लासेन के वनडे करियर का यह तीसरा शतक है. सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने 38 गेंद में अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके बाद अगली 19 गेंद के अंदर शतकीय सीमा पार की. जब उन्होंने अर्धशतक लगाया तब उनके नाम पांच चौके और एक छक्का था. लेकिन शतक पूरा करते समय उनके नाम सात चौके और सात छक्के थे. यानी 19 गेंद के अंदर छह छक्के और दो चौके उनके बल्ले से निकले. उनके धमाकेदार खेल से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ गईं. इससे साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 416 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

क्लासेन 83 गेंद में 13 चौकों व इतने ही छक्कों से 174 रन बनाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उनका विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिला. 174 रन के साथ क्लासेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में आठवां सर्वोच्च स्कोर बनाया. क्लासेन ने डेविड मिलर (82) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की अटूट साझेदारी की. मिलर ने 45 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से नाबाद 82 रन बनाए. क्लासेन तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में नौ या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 2016 में 11 और रोहित शर्मा ने 2013 में 16 छक्के लगाए थे. 

 

 

धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी फरारी सी स्पीड

 

क्लासेन 26वें ओवर में बैटिंग के लिए आए. तब साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन था. शुरुआत में क्लासेन ने समय लिया. एक समय वह 25 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे थे. तब वे केवल दो चौके लगा सके थे. फिर उन्होंने गियर बदले और 38 गेंद में 50 रन पूरे किए. इसके बाद क्लासेन को रोकना मुश्किल हो गया. उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी के 42वें ओवर में तीन छक्के लगाए और कुल 23 रन लूटे और अपना शतक पूरा किया. उनके तूफानी खेल के शिकार मार्कस स्टोइनिस बने. शतक पूरा करने के बाद क्लासेन ने सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को निशाना लिया. फिर तो क्या एडम जैंपा और क्या नाथन एलिस और जॉश हेजलवुड. सभी की कुटाई हुई.

 

आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका ने ठोके 173 रन

 

41 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 251 रन था जो 47 ओवर में 350 को पार कर गया. यानी छह ओवर के अंदर 100 रन स्कोरकार्ड में जुड़ गए. फिर 50वें ओवर की पहली गेंद पर 400 रन का आंकड़ा पार हो गया. यानी 14 गेंद के अंदर 50 रन बने. आखिरी 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 173 रन जोड़े. इस दौरान 15 छक्के और 14 चौके लगे. 

 

ये भी पढ़ें

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

Rohit Sharma ने बैट को हाथ लगाए बिना पूरी कर दी 'डबल सेंचुरी', सचिन के रिकॉर्ड पर निगाहें
रवींद्र जडेजा के 200 वनडे विकेट पूरे, बांग्लादेश के खिलाफ एक शिकार करते ही रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी