बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के सामने चेन्नई टेस्ट में संघर्ष कर रही है. तीन दिन के बाद उस पर हार का गंभीर खतरा है. 515 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने चार विकेट गंवा दिए और अभी 357 रन बनाने हैं. बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टीम के बैटिंग कोच डेविड हेंप ने आगे के खेल को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में अभी तक उनकी टीम ने अच्छी बैटिंग की है लेकिन आगे चुनौतियां हैं. भारत के पास जबरदस्त बॉलिंग है. बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था. लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी.
हेंप ने तीसरे दिन के खेल के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'दूसरी पारी में यह अंतर आया कि इसमें जो बल्लेबाज खेले हैं उन्होंने गेंदों का सामना किया. पूरा मामला रन बनाने का है और आपका ध्यान इसी बात पर है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहली पारी में हमारे बल्लेबाजों को स्टंप्स की लाइन में परखा गया. यह बड़ा अंतर रहा. निश्चित रूप से भारत के पास कमाल की बॉलिंग है और वह जोश से भरी हुई टीम है. घर पर तो वह ज्यादा ताकतवर होते हैं. इसलिए इन्हें (बांग्लादेशी बल्लेबाजों) को चुनौती मिलेगी.'
बैटिंग कोच बोले- रिव्यू करेंगे तो बैटिंग पर बात होगी
बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के चोट के बावजूद खेलने की अटकलें चल रही हैं. लेकिन बैटिंग कोच ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को जश्न मनाने से रोका, बोले- वह मेरा बल्ला तोड़ देता
टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोकने के मामले में क्या ऋषभ पंत बन सकते हैं दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, जानें लिस्ट में कौन किस नंबर पर