IND vs BAN : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने तोड़ा कुलदीप यादव का सपना, 7 साल बाद भी नहीं मिला मौका, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs BAN : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने तोड़ा कुलदीप यादव का सपना, 7 साल बाद भी नहीं मिला मौका, जानें दोनों टीमों की Playing XI
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो

Story Highlights:

IND vs BAN, Toss Update : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs BAN, Toss Update : रोहित शर्मा ने टीम में नहीं किया बदलाव

IND vs BAN, Toss Update : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम कानपुर टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया की Playing XI भी सामने आ गई है. जिसमें रोहित शर्मा ने कोई बदलाव नहीं किया और साल 2014 से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुलदीप यादव अपने घरेलू मैदान में एक बार फिर पहला टेस्ट मैच खेलने से चूक गए. रोहित ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में आने का फैसला किया. 


बांग्लादेश को पहली जीत का इंतजार 


भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस लिहाज से बांग्लादेश की टीम अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट जीत नहीं दर्ज कर सकी है. जिससे टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें :- 

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं...

IND vs BAN: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा कानपुर टेस्ट? पिच रिपोर्ट से लेकर जानें कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट का मौसम

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे