विराट कोहली अभी रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में वे सस्ते मे निपट गए. पहली पारी में वे छह रन बना सके और दूसरी में 17 पर आउट हो गए. ऐसे में फिर से रंग मे आने के लिए विराट कोहली पूरी मेहनत कर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान वे आराम करने की जगह प्रैक्टिस के लिए उतर गए. चेपॉक स्टेडियम के पास बने प्रैक्टिस एरिया में उन्होंने जाकर बैटिंग का अभ्यास किया. इस दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी उनके साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने. उनकी ऑफ स्टंप से बाहर पटकी हुई बॉल का पीछा करते हुए वे विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए. दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हुए. उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. हालांकि गेंद पर पहले बल्ला लगा था लेकिन कोहली ने डीआरएस नहीं लिया और उन्हें जाना पड़ा.
भारत को जनवरी तक अभी नौ टेस्ट खेलने हैं. इनमें से पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. इसलिए कोहली का फॉर्म में आना काफी अहम रहेगा.
ये भी पढ़ें