NZ vs BAN: 14 करोड़ के बल्‍लेबाज ने 14 रन पर घुटने टेके, बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को जवाब नहीं दे पाया CSK का खिलाड़ी

NZ vs BAN: 14 करोड़ के बल्‍लेबाज ने 14 रन पर घुटने टेके, बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को जवाब नहीं दे पाया CSK का खिलाड़ी
डैरिल मिचेल 14 रन पर बोल्‍ड हो गए

Highlights:

डैरिल मिचेल का बांग्‍लादेश के खराब प्रदर्शन

पहले टी20 मैच में मिचेल ने बनाए 14 रन

15 गेंदों की अपनी पारी में लगाए दो चौके

बीते दिनों चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai super kings) ने जिस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने के लिए पंजाब किंग्‍स से मुकाबला किया और 14 करोड़ रुपये में बाजी मारी, उस खिलाड़ी ने 14 रन पर ही अपने घुटने टेके दिए. सीएसके का 14 करोड़ का खिलाड़ी बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को जवाब नहीं दे पाया. सीएसके ने न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था, मगर कीवी ऑलराउंडर अपनी नेशनल टीम के लिए बांग्‍लादेश के खिलाफ चल ही नहीं पाया. 

 

न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में 9 विकेट पर 134 रन बनाए. इस 134 रन में मिचेल महज 14 रन का ही योगदान दे पाए. वो बांग्‍लादेश के महेदी हसन की गेंद को समझ ही पाए और 14 रन पर बोल्‍ड हो गए. मिचेल से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, मगर इस मुकाबले में उनके लिए 14 रन तक पहुंचना ही काफी मुश्किल हो गया था. उन्‍होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए.

 

 

सीएसके के फैंस भी मायूस

मिचेल के इस प्रदर्शन ने सीएसके के फैंस को भी जरूर मायूस कर दिया होगा. आईपीएल 2024 ऑक्‍शन में मिचेल के लिए शुरुआती मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब के बीच चला था. 11.75 करोड़ पर बोली पहुंचने के बाद दिल्‍ली ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. मिचेल की नीलामी खत्‍म ही नहीं होने वाली थी, तभी इस मुकाबले में अचानक ही चेन्‍नई ने एंट्री कर ली, जिसे देखकर पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा भी हैरान रह गई थी. इसके बाद पंजाब और चेन्‍नई के बीच मुकाबला चला, जहां आईपीएल की सबसे सफल टीम बाजी मारने में सफल रही. 

 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान IPL में खेल पाएंगे या नहीं

केएल राहुल की बल्लेबाजी के फैन हुए शास्त्री और गावस्कर, कहा- सालों से इसी का तो इंतजार कर रहे थे

'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO