लिटन दास ने 7वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, 147 साल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, पाकिस्तान की नाक में किया दम

लिटन दास ने 7वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, 147 साल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, पाकिस्तान की नाक में किया दम
लिटन दास ने चौथी बार टेस्ट शतक लगाया.

Story Highlights:

लिटन दास ने रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में सातवें नंबर पर उतरकर शतक लगाया.

लिटन दास और मेहिदी हसन मिराज के बीच छठे नंबर के लिए 165 रन की साझेदारी हुई.

बांग्लादेश के लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया. उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर चौथी बार टेस्ट में सैकड़ा लगाया. लिटन दास जब बैटिंग को उतरे तब उनकी टीम गहरे संकट में थी. पांच विकेट केवल 26 रन पर गिर चुके थे और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था. ऐसे समय में लिटन ने मेहिदी हसन मिराज के साथ मिलकर पलटवार किया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. मिराज ने 78 रन की पारी खेली. लिटन ने 171 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अबरार अहमद की गेंद को चौके के लिए भेजकर यह उपलब्धि हासिल की.

लिटन दास ने इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टीम का स्कोर 50 से कम होने के बीच टॉप-पांच से बाहर बैटिंग करते हुए तीन बार शतक लगाया है. 147 साल के टेस्ट इतिहास में उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले लिटन ने 2021 में चट्टोग्राम टेस्ट में पाकिस्तान, 2022 में मीरपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया था. चट्टोग्राम टेस्ट में जब उन्होंने शतक लगाया तब बांग्लादेश ने 49 पर चार विकेट खो दिए. मीरपुर में 24 रन पर आधी टीम आउट हो चुकी थी तब उन्होंने शतक लगाया था.

 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी मूल के 16 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, इंग्लैंड में डेब्यू मैच में किए 7 शिकार, बड़े भाई के नाम है सबसे नौजवान टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड

WBBL Draft: स्मृति मांधना समेत छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी महिला बिग बैश लीग, हरमनप्रीत कौर रह गईं खाली हाथ

ENG vs SL: ऑएन मॉर्गन ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग से मना करने पर इंग्लिश टीम को लताड़ा, बोले- सब कुछ होने पर भी आप लोग...