'तुम पाकिस्तान टीम के कप्तान हो न कि यॉर्कशर के', शान मसूद पर पूर्व कप्तान ने बोला हमला

'तुम पाकिस्तान टीम के कप्तान हो न कि यॉर्कशर के', शान मसूद पर पूर्व कप्तान ने बोला हमला
मैच के दौरान शॉट खेलते शान मसूद

Story Highlights:

बासित अली ने शान मसूद पर हमला बोला हैबासित ने कहा कि शान मसूद को नंबर 3 पर खेलना बंद करना होगा

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद फिलहाल विवादों में हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने शान मसूद पर हमला बोला है. बासित अली ने कहा है कि शान मसूद पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं न कि इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशर के. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मसूद ने यॉर्कशर के साथ खेलने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया था. शान मसूद ने ये भी बताया कि काउंटी में कूकाबुरा के साथ खेलने का उनका अनुभव अलग है.

शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेटर्स से बात करना चाहिए

 

ऐसे में बासित अली ने अब शान मसूद पर हमला बोला है और कहा है कि मसूद को यॉर्कशर को लेकर बात नहीं करनी चाहिए थी बल्कि इसपर फोकस करना चाहिए था कि पाकिस्तान टीम में फिलहाल क्या चल रहा है. बासित अली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की पिचों पर कूकाबुरा बॉल का कोई मतलब नहीं है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से अलग है.  यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा कि, मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यॉर्कशर का उदाहरण दिया था. उन्होंने बारिश और जो रूट- हैरी ब्रूक पर बात की. मैं यहां शान मसूद को ये कहना चाहता हूं कि आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं न की यॉर्कशर के. बासित अली ने आगे कहा कि आपको अपने देश और खिलाड़ियों पर बात करनी चाहिए. आपको बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, साऊद शकील, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी और नसीम पर बात करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि शान मसूद साहब आप नंबर 3 पर खेलना बंद करें. जब मैंने आपको पहली बार देखा था तब मैंने आपसे आपकी बैट की लेंथ बदलने की बात कही थी. आज मैं फिर आपको कहता हूं कि आप नंबर 3 पर खेलना बंद करो. आपको तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करनी चाहिए.
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा