अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाकी टीमों को चेतावनी देते हुए 21 मई को बांग्लादेश को पांच विकेट से धूल चटा दी. टैक्सस में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया. अमेरिका ने तीन गेंद बाकी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. उसकी जीत के हीरो भारत से जाने वाले हरमीत सिंह रहे. उन्होंने 13 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से 33 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को एक यादगार जीत दिलाई. अमेरिका ने पहली बार बांग्लादेश को हराया है. इस टीम ने दूसरी बार किसी फुल नेशन टीम को मात दी है. कुछ समय पहले उसने आयरलैंड को हराया था. आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में बांग्लादेश नौवें नंबर की टीम है तो बांग्लादेश 19वें पायदान पर है. इस सीरीज से पहले इन दोनों टीमों की कभी टक्कर नहीं हुई थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत धीमी रही. स्टीवन टेलर (28) और कप्तान मोनांक पटेल (12) ने 27 रन की साझेदारी की. पटेल के रन आउट होने से बांग्लादेश को पहली कामयाबी मिली. एंड्रिज गोस ने आकर रनों को तेजी दी. उन्होंने 18 गेंद में चार चौकों से 23 रन बनाए. लेकिन उनके, टेलर और एरॉन जेम्स (4) के 13 रन के अंदर आउट होने से अमेरिका फंस गया. नीतीश कुमार ने एक सिक्स जरूर लगाया लेकिन वे 10 रन ही बना सके. इससे 14.5 ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था.
हरमीत-एंडरसन ने काटा बवाल
अब क्रीज में न्यूजीलैंड से आए एंडरसन और भारत आए हरमीत साथ थे. शुरू में एंडरसन बड़े रन नहीं जुटा पाए. वे एक समय 19 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन हरमीत ने आते ही हाथ खोले और दबाव कम किया. उन्होंने 17वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान को लगातार दो छक्के लगाए तो अगले ओवर में शोरिफुल इस्लाम को छक्का व चौका जड़ा. आखिरी दो ओवर में 24 रन की दरकार रह गई. एंडरसन भी अब रंग में आ गए. उन्होंने 19वें ओवर में मुस्तफिजुर को छक्का लगा दिया और कुल 15 रन बटोरे. अब आखिरी ओवर में नौ रन की दरकार थी. एंडरसन ने महमूदुल्लाह की ओर से फेंके गए ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया तो हरमीत ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. हरमीत और कोरी एंडरसन के दम पर अमेरिका ने आखिरी 27 गेंद में 55 रन बनाए और जीत हासिल की.
बांग्लादेश की बैटिंग को अमेरिका ने बांधा
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम भी खुलकर नहीं खेल पाई. लिटन दास (14), सौम्य सरकार (20), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (3) और शाकिब अल हसन (6) सस्ते में निपट गए. इससे टीम 12वें ओवर तक चार विकेट पर 68 रन बनाकर जूझ रही थी. लेकिन तौहिद हृदॉय (58) और महमूदुल्लाह (31) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई. तौहिद की पारी में चार चौके व दो छक्के शामिल रहे तो वेटरन बल्लेबाज ने दो चौके व एक छक्का लगाया. अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर सबसे कामयाब बॉलर रहे. उन्होंने तीन ओवर में केवल नौ रन देकर दो विकेट लिए. सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने किफायती बॉलिंग की.
ये भी पढे़ं
KKR vs SRH: पैट कमिंस ने कोलकाता से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- टी20 क्रिकेट में...
KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान