29 गेंद में वनडे शतक जड़ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, अब विस्फोटक 70 रन ठोक क्विंटन डीकॉक की टीम को दिलाई हाहाकारी जीत

29 गेंद में वनडे शतक जड़ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, अब विस्फोटक 70 रन ठोक क्विंटन डीकॉक की टीम को दिलाई हाहाकारी जीत
जेक फ्रेसर

Highlights:

बिग बैश लीग में जेक फ्रेसर ने बल्ले से मचाई तबाही

70 रनों की तूफानी पारी से टीम को जिताया मैच

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (Big Bash League) में अब उस खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई है, जिसका नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन में कहीं दूर-दूर भी देखने को नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से बीबीएल खेलने वाले जेक फ्रेसर (Jake Fraser-McGurk) ने 37 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को मैच जिता डाला. जिससे एडीलेड स्ट्राइकर्स की टीम को चार विकेट से हराकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने 178 रन के टारगेट को हासिल करने के साथ जीत अपने नाम कर डाली. जेक फ्रेसर वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लिस्ट ए यानि 50-50 ओवरों के मैच में 29 गेंद पर सबसे तेज शतक जड़ डाला था. जबकि एबी डिविलियर्स के नाम 31 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक दर्ज है. 

 

एडीलेड ने बनाए 177 रन 


मेलबर्न में खेले जाने वाले बीबीएल के 18वें मैच में एडीलेड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट और और नंबर तीन पर आने वाले क्रिस लिन ने दमदार पारियां खेली. शार्ट ने 47 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 54 रन तो लिन ने 34 गेंदों में चार चौके व चार छक्के से 56 रनों की पारी खेल डाली. वहीं अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने तीन विकेट चटकाए. जिससे एडीलेड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 177 रन बनाए.

 

 

मार्श और फ्रेसर का गरजा बल्ला 


178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शून्य पर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले जेक फ्रेसर ने एक छोर संभाला. जबकि दूसरा विकेट जोए क्लार्क (28) का गिरने के बाद शॉन मार्श ने भी फ्रेसर का साथ बखूबी निभाया. मार्श ने 33 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि फ्रेसर ने 37 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के से 70 रन कूट डाले. जिससे मेलबर्न की टीम ने आसानी से 18.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

साउथ अफ्रीका ने खोली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की पोल, पेस बॉलर्स की कमी उड़ा देगी रोहित-द्रविड़ की नींदें!

'लो तुम बल्लेबाजी कर लो', बाबर आजम के सामने क्यों स्टीव स्मिथ ने जोड़े हाथ, गार्ड लेने के दौरान हुआ ड्रामा, VIDEO
'खुद की टीम के साथ खेलना मजाक है', क्या वो तुम्हें तेज गेंद और बाउंसर फेंकेंगे, टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर