लेजेंड्री भारतीय बैटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया (Team India) को झाड़ लगाई है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के भीतर अभ्यास की कमी नजर आई. टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 32 रन से हार मिली. टीम इंडिया सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरी थी लेकिन अब टीम ये सीरीज नहीं जीत पाएगी. दोनों देशों के बीच दो मैचों की ही टेस्ट सीरीज है. टीम को अगला टेस्ट 3 जनवरी से खेलना है. भारतीय टीम के लिए ये हार इसलिए भी बड़ी है क्योंकि अफ्रीकी टीम ने भारत को 3 दिन के भीतर हरा दिया.
भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. पहली पारी में जहां केएल राहुल ने शतक ठोक टीम की लाज बचाई जबकि दूसरी पारी में विराट ने 76 रन ठोके. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए. इसमें सबसे अहम योगदान डीन एल्गर का रहा जिन्होंने रिकॉर्ड 185 रन की पारी खेली. इसके अलावा मार्को यानसेन ने 84 रन बनाए. दूसरी पारी में पूरी टीम इंडिया 131 रन पर ढेर हो गई.
गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि वो टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश हैं. गावस्कर ने बताया कि टीम इंडिया को अभ्यास मैच खेलना जरूरी थी. आपने यहां कोई मैच नहीं खेला और इसी का आपको नुकसान हुआ है. आप सीधे टेस्ट मैच की शुरुआत नहीं कर सकते. आपने इंडिया ए टीम को भेजा. लेकिन इंडिया ए टीम को दौरे से पहले आना चाहिए.
बता दें कि इस बात पर भी सवाल उठ रहा है कि जब अफ्रीकी टीम उसी पिच पर इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है तो भारतीय टीम ने क्यों सही बल्लेबाजी नहीं की. कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. इसके अलावा डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर का भी टीम सामना नहीं कर पाई. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी से होगी.
ये भी पढ़ें-
AUS vs PAK: एक बॉल और 5 रन, बाउंड्री तक नहीं लगी, मुंह लटकाकर तमाशा देखता रहा पाकिस्तानी गेंदबाज, Video
AUS vs PAK: 28 साल में ऑस्ट्रेलिया के घर में लगातार 16वां टेस्ट हारा पाकिस्तान, 317 का लक्ष्य नहीं हुआ चेज़, कमिंस-स्टार्क ने बरपाया कहर
बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव