फाफ डु प्लेसी की टीम सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में अपने अभियान का आगाज हाहाकारी जीत के साथ किया. सेंट लूसिया और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच सीपीएल का 5वां मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों को मिलाकर कुल 403 रन बने, जिसमें एक सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगी. इस मैच में मैदान पर चौके- छक्कों की बारिश हुई. इस दौरान कुल 58 बाउंड्री लगी. सेंट लूसिया ने किट्स को 5 विकेट से हराया.
पहले बैटिंग करते हुए किट्स ने 202 रन का टारगेट दिया, जिसे सेंट लूसिया ने 24 रन पर अपने 4 विकेट गंवाने के बावजूद 16 गेंद पहले हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट रहे, जिन्होंने तूफानी लगाई. किट्स के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने 54 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए. लुइस के अलावा काइय मेयर्स ने 62 गेंदों में 6 चौके और सात छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. दोनों के बीच 199 रन की पार्टनरशिप हुई. जिसके दम पर किट्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए.
राजपक्षे की बड़ी पार्टनरशिप