कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में 20 सितंबर को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और बरबूडा फाल्कंस के मुकाबले में अंपायरिंग के चलते काफी बवाल हुआ. फाल्कंस की ओर से खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम को एलबीडब्ल्यू देने पर तकरार शुरू हुई जो देखते ही देखते काफी आगे बढ़ गई. इससे करीब 12 मिनट तक मुकाबला रुका रहा. दोनों टीमों के कोचेज कर्टली एम्ब्रॉस व फिल सिमंस, बल्लेबाज वसीम और नाइट राइडर्स के कप्तान काइरन पोलार्ड की अंपायर्स से काफी बहस हुई. आखिर में वसीम नॉट आउट रहे और उन्होंने बैटिंग जारी रही. उन्होंने बाद में टीम के लिए विनिंग शॉट भी लगाया.
यह घटना फाल्कंस की बैटिंग के दौरान 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. सुनील नरेन यह ओवर करा रहे थे. उन्होंने पहली गेंद पर हसन खान को स्टंप कराया. अगली गेंद पर वसीम स्ट्राइक पर थे. उन्होंने गेंद को आगे जाकर डिफेंड करना चाहा. इसके बाद वह पैड से लगी. ट्रिनबैगो की ओर से जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर क्रिस्टोफर टेलर ने इसे नकार दिया और वसीम को नॉटआउट माना. नरेन के कहने पर पोलार्ड ने रिव्यू किया. इसमें दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद के बल्ले से लगने की जांच नहीं की और मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया.
अंपायर ने तीसरी बार बदला फैसला
इमाद को लेकिन भरोसा था कि गेंद पहले बल्ले से टकराई है. उन्होंने अंपायर्स से इस बारे में बात की. लेकिन उन्हें जाना पड़ा और बाउंड्री रॉप्स पार कर गए. यहां पर उन्होंने चौथे अंपायर से भी चर्चा की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच स्टेडियम में लगी स्क्रीन पर दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर गई थी. यह देखकर फाल्कंस के असिस्टेंट कोच एम्ब्रॉस उबल पड़े. वे गुस्से में चीखते हुए दिखाई दिए. इस बीच वसीम को मैदान में वापस बुला लिए गए और अंपायर ने तीसरी बार फैसला बदलते हुए नॉट आउट कहा.
अब पोलार्ड और नाइट राइडर्स के कोच सिमंस का मूड बिगड़ गया. पोलार्ड मैदानी अंपायर्स टेलर और पैट्रिक गस्टार्ड से तीखी बातचीत करते दिखाई पड़े. वहीं फिल सिमंस चौथे अंपायर से बात करते नज़र आए. इससे करीब 10-12 मिनट तक मैच रुका रहा. इस मैच को फाल्कंस ने छह विकेट से जीता. वसीम ने 27 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने कहा कि अगर वे कुछ बोलेंगे तो मुश्किल में फंस जाएंगे. इसलिए बेहतर यही होगा कि वे चुप रहें.
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने 5वीं टेस्ट सेंचुरी लगाकर किया बड़ा कमाल, राहुल द्रविड़-विराट कोहली समेत एक साथ इतने दिग्गजों को पछाड़ा
IND vs BAN: 'अरे इधर आएगा भाई', ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग, बॉलर ने माना आदेश, सामने आया Video