चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी, ये तीन चीजों के चलते टीम गंवा सकती है खिताब
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टेंशन में हैं क्योंकि तीन सेगमेंट ऐसे हैं जिसमें टीम पूरी तरह संघर्ष कर रही है.

साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. इस बार का एडिशन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

पाकिस्तान को टीम को ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने अंत में 28 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

पाकिस्तान की टीम साल 2017 की डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में टीम हर हाल में अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी. पाकिस्तान के ग्रुप में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.

पाकिस्तान की टीम की गेंदबाजी यूनिट संघर्ष कर रही है. शाहीन अफरीदी. नसीम शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और आकिब जावेद संघर्ष कर रहे हैं.

पाकिस्तान की टीम नंबर 3 पर सऊध शकील के साथ संघर्ष कर रही है. दो मैचों में इस बल्लेबाज ने 15 और 8 रन ठोके.

बाबर आजम बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करने वाले बाबर अपने करियर में पहली बार संघर्ष कर रहे हैं.

बाबर आजम हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में भी फेल रहे. इस बल्लेबाज के बल्ले से 10, 23 और 29 रन निकले. ऐसे में पाकिस्तान की टीम को उम्मीद है कि बाबर आजम इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे.