रोहित, पंत और जडेजा सहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 6 धुरंधर खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, जानिए कौन-कौन है शामिल ?
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम में जगह मिलते ही छह धाकड़ खिलाड़ी मैदान में आए और रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है और उसमें ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा सहित यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम में जगह मिलते ही छह धाकड़ खिलाड़ी मैदान में आए और रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.

मुंबई की टीम से तीसरे भारतीय खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का फैसला किया है. इस तरह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आ सकती है. यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम इंडिया में जगह मिली है.

चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल भी अपनी फॉर्म को मजबूत करने के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. पंजाब का सामना 23 जनवरी से कर्नाटक से होगा और इस मुकाबले में शुभमन गिल बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

मुंबई की टीम में ही शामिल टीम इंडिया के वनडे के नम्बर-चार के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन के दूसरे लेग में खेलते नजर आएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी साल 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का फैसला कर लिया है. रोहित शर्मा नौ साल बाद घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की हामी भर दी है और वह सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे.

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में जगह मिलने के अगले दिन ही जडेजा मैदान में वापस आए और वह ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम के सामने राजकोट के मैदान में रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे.