बड़ी खबर : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान को लगा सदमा, स्टार स्पिनर टीम से हुआ बाहर, जानें क्या है मुसीबत?

बड़ी खबर : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान को लगा सदमा, स्टार स्पिनर टीम से हुआ बाहर, जानें क्या है मुसीबत?
अल्लाह गजनफार

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका

अल्लाह गजनफार हुए टीम से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है और इसके लिए सभी देशों को अपनी-अपनी फाइनल टीम का ऐलान करने के लिए 12 फरवरी तक का समय दिया गया था. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने जहां पांच बदलाव किए तो टीम इंडिया ने भी दो बड़े बदलाव किए. जिसके बाद अब अफगानिस्तान की टीम को बड़ा सदमा लगा और उनके स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफार अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. 

गजनफार क्यों हुए बाहर ?


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गजनफार के बाहर होने की जानकारी देते हुए कहा, 

अल्लाह गजनफार एल-4 कशेरुका रीजन (पीठ) में फ्रैक्चर होने के चलते करीब चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान उनको ये चोट लगी थी और अब वह आगामी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे. गजनफार की जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर शामिल लेफ्ट आर्म स्पिनर नंग्याल खरोटी को टीम में शामिल किया गया है. वह अभी तक अफगानिस्तान के लिए सात वनडे में 11 विकेट और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

वहीं अफगानिस्तान के अन्य धाकड़ खिलाड़ी मुजीब उर्र रहमान भी इंजरी से उबर नहीं सके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी वाली अफगानिस्तान टीम में उनको पहले ही शामिल नहीं किया गया था. 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम :- 
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सिदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाइब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद मलिक, नवीद जादरान और नंग्याल खरोटी.