विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ उन्होंने टीम को चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया. कोहली के बल्ले से करीब डेढ़ साल बाद वनडे में शतक निकला. ये उनके वनडे करियर का 51वां शतक है. उनके शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा के रिएक्शन ने धूम मचा दी. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई.
242 रन का टार्गेट भारत ने 45 गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कोहली ने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए. इसके बाद कोहली की पत्नी ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा रिएक्शन दिया. उन्होंने मैच के बाद की कोहली की फोटो शेयर की और दिल की इमोजी लगाई.

भारत को जीत दिलाने के बाद कोहली मैदान पर ही फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद अंदाजा लगाया जाने लगा कि वह अनुष्का से बात रहे थे. जीत के बाद कोहली ने कहा-
ईमानदारी से कहूं तो क्वालिफाई करने के लिए एक अहम खेल में इस तरह से बल्लेबाजी कर पाना अच्छा लगता है. ऐसे खेल में योगदान देना अच्छा लगता है. मेरा काम स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवरों को कंट्रोल करना था. आखिर में श्रेयस ने तेजी दिखाई और मैंने कुछ बाउंड्री भी लगाई.
कोहली ने इस दौरान कहा कि उन्हें अपने खेल की अच्छी समझ है. वह बाहरी शोर को दूर रखने, अपनी ऊर्जा के स्तर और विचारों का ख्याल रखने के बारे में सोचता रहते हैं. वह हमेशा खुद से कहते रहे कि वह फील्डिंग में अपना 100 फीसदी देंगे. यही कारण है कि उन्हें इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जब आप अपना सिर नीचे करके अपने काम पर लग जाते हैं, तो चीजें ठीक हो जाती हैं.