ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ धुरंधर खिलाड़ी, इस वजह से लेना पड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ धुरंधर खिलाड़ी, इस वजह से लेना पड़ा फैसला
मिचेल मार्श

Story Highlights:

मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी2025 से पहले बड़ा झटका लगा है. ऑस्‍ट्रेलियाई धुरंधर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. अगले महीने पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाना है, जिसका काउंट डाउन शुरू हो चुका है और इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल जाएंगे. चोट की वजह से उन्‍हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया है. वह बैक की समस्‍या से जूझ रहे हैं. हालांकि उनके रिप्‍लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी से पहले मार्श के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा करनी होगी. दरअसल 12 फरवरी तक टीमें अपने स्‍क्‍वॉड में बदलाव कर सकती है.  

मिचेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द और डिसफंक्शन के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.  नेशनल सेलेक्‍शन पैनल  और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष मेडिकल टीम ने मार्श को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, क्योंकि उनकी चोट रिहैब के दौरान भी ठीक से काम नहीं कर पाई है. हाल के सप्ताहों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया, जिसके कारण सेलेक्‍शन पैनल ने उनके रिहैब की लंबी अवधि पूरी करने का फैसला लिया.  

मार्श अब खेल में वापसी की अपनी योजना के तहत कुछ समय तक आराम और रिहैब से गुजरेंगे. सेलेक्‍शन पैनल समय आने पर मार्श के रिप्‍लेसमेंट पर फैसला लेने के लिए मीटिंग करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम की डेडलाइन बुधवार 12 फरवरी से पहले है.

 

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में है. टीम 22 फरवरी को  इंग्‍लैंड के खिलाफ लाहौर में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 25 फरवरी  को साउथ अफ्रीका और फिर 28 फरवरी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वर्ल्‍ड कप हीरो ने लिया संन्‍यास, 37 की उम्र में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चौंकाया