Champions Trophy: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर दिया अपडेट, समय पर स्‍टेडियम के रिनोवेशन की चिंता को किया खारिज

Champions Trophy: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर दिया अपडेट, समय पर स्‍टेडियम के रिनोवेशन की चिंता को किया खारिज
चैंपियंस ट्रॉफी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में बिजी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड

तीन स्‍टेडियम में खेला जाएगा टूर्नामेंट

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार  को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बारे में  अपडेट दिया है. अगले महीने पाकिस्‍तान के तीन स्‍टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंग और इन तीनों स्‍टेडियमों में अभी रिनोवेशन का काम चल रहा है. पीसीबी ने उस वक्‍त तैयारियों को लेकर अपडेट दिया है, जब ऐसाी खबर चल रही थी कि बोर्ड समय पर रिनोवेशन का काम पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है.पीसीबी ने फैंस, दर्शकों और मीडिया को आश्वस्त किया कि सभी काम तय समय पर चल रहे हैं और तय समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरे हो जाएंगे.

दरअसल एक रिपोर्ट के दावा किया गया कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से यूएई में शिफ्ट करने बारे में चर्चा हुई थी. दुबई भारत के मैचों और सेमीफाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है, क्योंकि पीसीबी और आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति व्यक्त की है.  पाकिस्तान बोर्ड ने कहा कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में रिनोवेशन का काम पूरा होने वाला है. लाहौर, कराची और रावलपिंडी को 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.  पीसीबी ने कहा-

पीसीबी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि सभी वेन्‍यू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अन्य इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हों. 25 जनवरी की समयसीमा को पूरा करने के लिए 250 से अधिक कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. पीसीबी को भरोसा है कि रिनोवेशन से प्रशंसकों का अनुभव बेहतर होगा और पाकिस्तान की एक प्रमुख क्रिकेट स्थल के रूप में प्रतिष्ठा बनी रहेगी. 

लाहौर और कराची में मैच शिफ्ट

इसके अलावा पीसीबी ने फरवरी के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की त्रिकोणीय सीरीज के चार मैचों को मुल्तान से लाहौर और कराची शिफ्ट करने का फैसला लिया है, ताकि यह बताया जा सके कि ये वेन्‍यू  चैम्पियंस ट्रॉफी मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं. पीसीबी ने बयान जारी करके कहा 

यह फैसला इन वेन्‍यू की तैयारी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव कराने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है. सीरीज के बारे में आगे की जानकारी सही समय पर शरेयर की जाएगी. 

पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों के अपग्रेड करने के लिए 17 अरब रुपये आवंटित किए थे, जो 1996 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान द्वारा आयोजित पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा. टीम इंडिया के मैचों को छोड़कर पाकिस्‍तान सभी मैचों की  मेजबानी करेगी. भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा.

ये भी पढ़ें: 

ICC ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में इस्‍तेमाल हुई पिच को दी रेटिंग, ढाई दिन में खत्‍म होने वाले सिडनी टेस्‍ट को लेकर सुनाया ये फैसला

बड़ी खबर: भारतीय स्‍टार तेज गेंदबाज चोटिल, पीठ की चोट के चलते सिडनी टेस्‍ट से रहना पड़ा था बाहर, अब इस टूर्नामेंट में भी लगा झटका

'पाकिस्‍तान का कहना है BCCI-इंग्‍लैंड की लड़ाई करा देंगे', मुल्‍तान-सुल्तांस के मालिक ने PCB की खोली पोल, सबके सामने किया बड़ा खुलासा, Video