पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइज मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. तरीन का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कह रहा है कि वो बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की लड़ाई करा देंगे. दरअसल अप्रैल मई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन होगा, मगर बोर्ड को इस लीग में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से इंग्लिश प्लेयर्स के हिस्सा लेने पर क्लीयरेंस का इंतजार है. टॉप कैटेगरी में जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े प्लेयर्स शामिल हैं.
पहली बार पीएसएल इंडियन प्रीमियर लीग से टकराएगा. दोनों एक समय पर खेली जाएगी. ऐसे में इंग्लैंड अपने प्लेयर्स को सिर्फ आईपीएल में खेलने की इजाजत दे रहा है. इंग्लिश प्लेयर्स के एनओसी के मुद्दे को लेकर अली तरीन पीसीबी पर काफी नाराज हैं. उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह पीसीबी ईसीबी के साथ इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए एनओसी के मुद्दे को लापरवाही और गैर-पेशेवर तरीके से संभालता है.
अली तरीन ने कहा-
एनओसी का मुद्दा पछिले साल से है. हमें पता है, क्योंकि हमारे स्टाफ मेंबर्स को भी ईसीसी ने कहा कि वो उन्हें सिर्फ आईपीएल में जाने की इजाजत देंगे. पीएसएल की इजाजत नहीं देंगे. ये बातें तो पिछले साल से हो रही है. पीसीबी के सामने मैंने इस बात को उठाया भी थ और उनसे बात करने के लिए कहा था, मगर पीसीबी ने मेरी बातों को अफवाह बताकर नजरअंदाज कर दिया था, जबकि मुझे तो मेरे खुद के स्टाफ ने जानकारी दी थी. मैं बोर्ड की बात सुनकर हैरान रह गया था. मैं कहा कि आपको मेरी बात समझ क्यों नहीं आ रही.
अली तरीन ने आगे कहा-
जब फिर से मीटिंग हुई, उसमें मैंने फिर से इंग्लैंड के प्लेयर्स के एनओसी मुद्दे को उठाया. मैंने कहा कि एजेंट्स ये बातें कर रहे हैं. मैंने बोर्ड से बैकअप प्लान पूछा. बोर्ड ने भी फिर वहीं बात दोहराई कि हम अफवाह पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. ये सुनकर मैंने अपना सिर पकड़ लिया.
मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो ईसीबी से लड़ाई कर लेंगे. तरीन ने कहा-
तरीन ने कहा कि वो पिछले चार महीनों से पीसीबी को कह रहे थे कि इस मामले पर कुछ करें और वो इसे हल्के में ले रहे थे. वो बस यही कह रहे थे कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उनके इंग्लैंड बोर्ड से अच्छे संबंध हैं.
ये भी पढ़ें: