टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी जिसके बाद बीच मैच में ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर ने मैनेजमेंट को चेतावनी दी है और कहा है कि बुमराह का आपको ख्याल रखना होगा और उनके साथ आप रिस्क नहीं ले सकते. वो आपके सबसे बड़े गेंदबाज हैं. अगर आपने रिस्क लिया तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है.
बीच टेस्ट में स्कैन के लिए गए थे बुमराह
बता दें कि बुमराह ने सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की दिक्कत के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 1-3 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. 31 साल के खिलाड़ी को लेकर बाद में अपडेट मिली की बीसीसीआई बुमराह पर पूरा ध्यान रख रही है. हालांकि वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं, सबकुछ उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि, बुमराह टीम इंडिया का खजाना है और उनका अच्छे से ध्यान रखा जाना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया का अंत नहीं है. अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें टीम के भीतर शामिल नहीं किया जाना चाहिए. अपने पूरे क्रिकेट करियर में उन्होंने लगातार 5 टेस्ट नहीं खेले होंगे.
बुमराह के साथ रिस्क नहीं ले सकती मैनेजमेंट
रामजी ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि बुमराह टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे पता है कि उनकी पीठ में दिक्कत है और वो फिट हो जाएंगे. वो शायद अभी बेहतर महसूस कर रहे होंगे. लेकिन मैं इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. चोट स्ट्रेस से जुड़ी हुई है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें खूब क्रिकेट खेला. लेकिन अगर ये स्ट्रेस फ्रैक्चर है जो ग्रेड 1 से ग्रेड 3 के बीच होता है तो इससे रिकवरी के लिए उन्हें 6 महीने का समय लग सकता है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और बुमराह को फिट होने के लिए सिर्फ 6 हफ्ते का समय है. सूत्रों से पता चला है कि सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने स्क्वॉड की जानकारी देनी है. भारत को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 8 व्हाइट बॉल मुकाबले खेलने हैं जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: