'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video

'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video
हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या पिछले साल काफी ट्रोल हुए थे.

उन्‍हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था.

हार्दिक पंड्या का मानना है कि उन्‍होंने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस का सपोर्ट वापस हासिल कर लिया है. पिछले साल टीम  इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड  कप जिताने में हार्दिक पंड्या का रोल काफी काफी अहम था. उन्‍होंने टूर्नामेंट में 144 रन और 11 विकेट का योगदान दिया था.  दरअसल पंड्या को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस  की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. 2024 सीजन से पहले वह गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में चल गए थे. जिसके बाद उन्‍हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्‍तान बनाया गया. इसके बाद वह काफी ट्रोल हुए थे. पंड्या की कप्‍तानी में आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई  इंडियंस सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी.

हालांकि इसके बाद वह टी20 वर्ल्‍ड कप के टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए और शानदार प्रदर्शन करके चीजों को कंट्रोल किया. पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत  के मैच  से पहले बीसीसीआई ने पंड्या का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने कहा- 

उन्होंने (फैंस ने) कहा कि मेरे लिए लाइफ एक सर्किल बन गई. उन्होंने कहा कि यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा. मैंने फैंस को फिर वापस जीत लिया है. 

 


भारत अभी चैंपियंस ट्रॉफी में बिजी है और हार्दिक पंड्या का कहना है  कि टीम का पूरा फोकस अब एक और ट्रॉफी जीतने पर लगा है. उन्‍होंने कहा-

अब नया साल है.एक नया टूर्नामेंट है और नई चुनौतियां हमारा इंतजार कर रही हैं. फिर से चैंपियन बनने की कवायद शुरू हो गई है. आज हम फिर से नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. हम एक और दिन में एक और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे; चैंपियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा है. इसलिए एक ऐसे मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए, जिसको किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है. 

भारत ने बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का  आगाज यिका था. पंड्या ने पहले मैच में काफी कीफायती गेंदबाजी की थी. उन्‍होंने चार ओवर के स्‍पैल में 20 रन दिए. भारतीय अीम ग्रुप ए में न्‍यूजीलैंड के बाद नंबर दो पर है. न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट के ओपनर मैच में 60 रन से हराया था.

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ की अचानक क्रिकेट में वापसी, अपने छोटे बेटे के साथ लीग में की बैटिंग, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने बनाए इतने रन

रोहित शर्मा के संन्‍यास पर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा-उन्‍होंने फैसला कर लिया है

सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू के बीच कैच लेने की कोशिश में टक्‍कर, श्रीलंका के खिलाफ मैच में धड़कन बढ़ा देने वाला Video वायरल