'पैसे नहीं मिलते तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बात तक नहीं करता', भारत से हार के बाद आगबबूला हुए शोएब अख्तर, कहा- मैं अपना समय बर्बाद क्यों करूं

'पैसे नहीं मिलते तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बात तक नहीं करता', भारत से हार के बाद आगबबूला हुए शोएब अख्तर, कहा- मैं अपना समय बर्बाद क्यों करूं
शोएब अख्तर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम पर गुस्सा निकाला है

अख्तर ने कहा कि अब मुझे इनके बारे में बात करने का मन नहीं करता

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार से काफी ज्यादा खफा नजर आ रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच के खत्म होने के बाद शोएब अख्तर निराश और हताश नजर आए और उन्होंने कहा कि एक साल का इंतजार आखिरकार फिर हार पर ही खत्म हुआ है. अख्तर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Artist Editz (@artistxedit)

पैसे नहीं मिलते तो पाकिस्तान की बात नहीं करता

शोएब अख्तर ने टीवी शो में ये बातें कहीं और कहा कि, अगर मुझे पैसे नहीं मिले होते तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बात नहीं करता. मुझे अब इनसे कुछ लेना देना नहीं है. आप लोगों ने गुजारिश की तो मैं शो करने आया. ऐसे में मैं साफ कहता हूं, टीवी पर लाइव हूं. मेरा कोई मन नहीं है इनके लिए बात करना. मैं अपना समय बर्बाद क्यों करूं. 

अख्तर ने इसके आगे कहा कि, मैं टीवी शो साल 2011 से कर रहा हूं और मैं सबकुछ कह चुका हूं. शोएब अख्तर ने यहां पीसीबी की भी क्लास लगाई और उन्हें 'बिना दिमाग वाला और नासमझ' भी कहा.

पीसीबी के पास दिमाग नहीं है

अख्तर ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि,"मैं (भारत से हार से) बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होगा. आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते, पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है... आप दो ऑलराउंडर के साथ जाते हैं लेकिन यह सिर्फ दिमागहीन और नासमझ प्रबंधन है. मैं वास्तव में निराश हूं.''

"हम बच्चों (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) को दोष नहीं दे सकते; खिलाड़ी भी टीम प्रबंधन की तरह ही हैं! उन्हें नहीं पता कि क्या करना है. इरादा अलग चीज है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसे कौशल नहीं हैं. न तो उन्हें कुछ पता है, न ही प्रबंधन को. वे बिना किसी स्पष्ट दिशा के बस खेलने चले गए. कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए.''

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर खुलासा, कहा- कुछ सालों से मेरी कमजोरी रही है, मगर...

'दुनिया आउट ऑफ फॉर्म कहती है, मगर हमारे खिलाफ शतक ठोक देते हैं', विराट कोहली को देख चकराया मोहम्‍मद रिजवान का सिर, बोले- मैं तो हैरान हूं कि वह...