IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हवा में खेला शॉट तो बांग्लादेशी गेंदबाज जोड़ने लगा हाथ, मैच के बीच का मजेदार VIDEO वायरल

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हवा में खेला शॉट तो बांग्लादेशी गेंदबाज जोड़ने लगा हाथ, मैच के बीच का मजेदार VIDEO वायरल
तस्कीन अहमद हाथ जोड़ते, बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा 41 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ आउट हो गए

रोहित जब आउट हुए तब तस्कीन अहमद उनका कैच लेने के लिए फील्डर के सामने हाथ जोड़ने लगे

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही है. टीम इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाद में तौहीद ह्रदोय के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने 228 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले. भारतीय कप्तान यहां बड़ा स्कोर ब नाने की कोशिश में थे लेकिन 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर वो कैच आउट हो गए. उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया. 

अहमद ने क्यों जोड़े हाथ

बता दें कि तस्कीन अहमद यहां गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित शर्मा तेजी से शॉट्स खेल रहे थे. इस बीच उन्होंने 5वीं गेंद गुड लेंथ पर डाली और रोहित ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन रोहित इस शॉट को सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाए. ऐसे में गेंद हवा में जा उठी. रिशाद हुसैन कवर पाइंट पर खड़े थे और उन्होंने आसानी से कैच ले लिया.

इस दौरान कैमरे की नजर जैसे ही तस्कीन अहमद पर पड़ी, वो अपने खिलाड़ी से कैच लेने को लेकर हाथ जोड़ने लगे. रोहित तब तक अपना काम कर चुके थे.  रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. 

रोहित ने रचा इतिहास

अब वनडे में 11,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बैटर बन चुके हैं. विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले वो दूसरे बैटर हैं. 37 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेन इन ब्लू के लिए अपने 269वें वनडे मैच की 261वीं पारी में 11000 रन का आंकड़ा पार किया. कोहली, जिनके नाम अब तक खेले गए 297 वनडे मैचों में 13,963 रन हैं उन्होंने 16 जून, 2019 को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 230वें मैच की 222वीं पारी के दौरान वनडे में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था.

मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि 39 के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. हालांकि तौहीद ह्रदोय और जाकिर अली के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. ह्रदोय ने 118 गेंदों पर 100 रन ठोके. वहीं जाकिर अली ने 114 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 49.4 ओवरों में 228 रन पर ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच जसप्रीत बुमराह इन दिनों क्या कर रहे हैं? पत्नी संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

गौतम गंभीर के फैसले पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में पक्षपात चल रहा है, इस खिलाड़ी को क्यों किया प्लेइंग 11 में शामिल

रोहित शर्मा के कैच टपकाने से हैट्रिक नहीं लेने पर अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर, कहा - मैंने जैसे ही देखा कैच छूट गया तो...