टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल! न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस पर रोहित शर्मा से ऐसा क्या कह दिया

टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल! न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस पर रोहित शर्मा से ऐसा क्या कह दिया
टॉस के वक्‍त रोहित शर्मा से बात करते मिचेल सैंटनर

Story Highlights:

भारत को टॉस के वक्‍त मिली खुशखबरी.

सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला कीवी गेंदबाज बाहर.

रोहित शर्मा की टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने से महज  एक जीत है. इस टूर्नामेंट में अपनी आखिरी जंग के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतर गई है. टॉस न्‍यूजीलैंड के पक्ष में रहा और टॉस के वक्‍त कीवी कप्‍तान ने मिचेल सैंटनर ने रोहित शर्मा  को  जो कहा, उससे भारत की जीत की दावेदारी और मजबूत हो गई है. टॉस जीतने के बाद सैंटनर ने पहले बैटिंग चुनी  और इसके बाद  जो कहा, वो भारत के लिए बहुत बड़ी खबर थी.

सैंटनर ने बताया कि फाइनल से उनके धाकड़ गेंदबाज मैट हेनरी  बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नाथन स्मिथ को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हेनरी भारत का बहुत बड़ा सिरदर्द  बने हुए थे. वह इस मैच से पहले तक  टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चार मैचों में उनके नाम 16.70 की औसत से 10 विकेट हैं. 8 विकेट के साथ मोहम्‍मद शमी दूसरे नंबर पर हैं. 

ग्रुप स्‍टेज में भारत को किया था परेशान

दोनों टीमें जब इस टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप में आमने सामने हुई थी, उस मुकाबले में भी हेनरी ने 42 रन पर पांच विकेट लिए थे.उन्‍होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद शमी  का शिकार किया था. हेनरी की खौफनाक गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम 50 ओवर में 9  विकेट पर महज 249 रन ही बना पाई थी और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा था, मगर फिर वरुण चक्रवर्ती के दम पर टीम इंडिया स्‍कोर डिफेंड करने में सफल रही और 44 रन से मुकाबला जीता. चक्रवर्ती ने भी पांच विकेट लिए थे. हेनरी के फाइनल से बाहर होने से टीम इंडिया के लिए फाइनल जीतने का रास्‍ता थोड़ा आसान हो गया है.


भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग XI: डेरेल मिचेल, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की सीक्रेट तैयारी की खुली पोल, भारतीय मूल के गेंदबाज ने सारे राज बता दिए

Champions Trophy: रोहित शर्मा के बचपन के कोच का IND vs NZ फाइनल से पहले बड़ा बयान, कहा- सिर्फ एक खिलाड़ी की...