IND vs PAK महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के अफरीदी ने मानी हार, कहा- रोहित शर्मा की टीम के पास तो...

IND vs PAK महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के अफरीदी ने मानी हार, कहा- रोहित शर्मा की टीम के पास तो...
टीम से बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा

इस बीच शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना ​​है कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मुकाबले से पहले भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में ज़्यादा मैच विजेता हैं. पाकिस्तान ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में पांच में से तीन मैचों में भारत को हराया है. टीम ने साल 2004 में यूके, 2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में जीत दर्ज की है.

भारत के पास कई मैच विनर हैं

अफरीदी ने जियोहॉटस्टार पर कहा कि, "अगर हम मैच विजेताओं की बात करें, तो मैं कहूंगा कि भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में ज़्यादा मैच विजेता हैं. मैच विजेता वह होता है जो अकेले दम पर खेल जीतना जानता हो. अभी पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं. भारत की ताकत उसके मिडिल और निचले क्रम में है, जो उसे मैच जिताता रहा है." "लंबे समय से हम खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. कुछ ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैचों तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों."

युवराज ने दिया अफरीदी का जवाब

अफरीदी ने आगे कहा कि, "यही वह जगह है जहां हम भारत की तुलना में थोड़े कमजोर हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो टीम को एकजुट होकर खेलना होगा. चाहे वह बल्लेबाज हो, गेंदबाज हो या स्पिनर. सभी का योगदान महत्वपूर्ण है,". उनकी टिप्पणियों के जवाब में, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास एक फायदा है क्योंकि उनका दुबई में बेस है. उन्होंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं. धीमी विकेटों पर, भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी शानदार करते हैं. वहीं पाकिस्तान ने हमेशा ही स्पिनरों को अच्छा खेला है." "आप मैच-विजेताओं की बात करते हैं-हां, मैं शाहिद अफरीदी से सहमत हूं कि हमारे पास ज़्यादा मैच-विजेता खिलाड़ी हैं. लेकिन मेरा मानना ​​है कि भले ही पाकिस्तान के पास कम मैच-विजेता खिलाड़ी हों, फिर भी एक खिलाड़ी खेल को अपने पक्ष में कर सकता है.

उन्होंने आगे कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला सिर्फ मैच-विजेताओं के बारे में नहीं है; यह पल-पल खेलने, परिस्थिति के हिसाब से ढलने और उम्मीदों को अपने ऊपर हावी न होने देने के बारे में है. जो टीम यह बेहतर करेगी, वह अपने देश के लिए मैच जीतेगी."

बता दें कि, डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की हार के साथ की है, जबकि भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ़ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: 

'पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करके जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ', ICC टूर्नामेंट के बीच बाबर आजम के भाई ने क्यों कहा ऐसा ?

मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा कभी नहीं देखा

'इंटेंट घर में भूल गए क्या ?', बाबर आजम को भारत के अश्विन ने जमकर लताड़ा, कहा - उसके पास कोई शॉट नहीं और...