टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया एक और आईसीसी खिताब को टारगेट कर रही है. भारत के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना मुश्किल लग रहा है. लेकिन फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टीम इंडिया की नजर है. 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में टेस्ट में दोनों बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. इस बीच फैंस को अगर इन दोनों खिलाड़ियों से कोई उम्मीद है कि तो चैंपियंस ट्रॉफी है. ऐसे में किस खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. चलिए जानते हैं क्या हो सकता है भारत का संभावित प्लेइंग 11.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी करेंगे. ऐसे में अगर टीम इंडिया के लिए सबकुछ परफेक्ट होता है तो वो भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन सकते हैं तो जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत सकते हैं. रोहित ओपन करेंगे और उनके बैटिंग पार्टनर शुभमन गिल हो सकते हैं. यहां यशस्वी जायसवाल का नाम गायब है क्योंकि जायसवाल ने अब तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है. जायसवाल सिर्फ टी20 और टेस्ट खेल रहे हैं.
कोहली नंबर 3
विराट कोहली नंबर 3 पर खेल सकते हैं. कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में विराट इस फॉर्मेट के उस्ताद हैं. विराट के बाद श्रेयस अय्यर का नंबर आता है. अय्यर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन डोमेस्टिक में ये खिलाड़ी अलग फॉर्म में है और लगातार रन बना रहा है. ऐसे में अय्यर की भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एंट्री तय है. अय्यर के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी अच्छा रहा था.
रवींद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर
रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और टेस्ट फॉर्मेट में भी ये ऑलराउंडर उतना खास नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं. नंबर 5 की अगर बात करें तो इसपर ऋषभ पंत खेलेंगे और टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इसके बाद अगले नंबर पर खेंलेंगे. हार्दिक पंड्या टीम के लिए धांसू ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. जबकि अक्षर पटेल भी उसी रोल में नजर आएंगे. यूएई में बैटिंग कंडीशन होंगे और टीम इंडिया सभी मैच यही खेलेगी.
शमी की होगी वापसी
मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर है. वो चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन बंगाल के लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल किया है. उम्मीद की जा रही है कि शमी तब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे. क्योंकि अगर बुमराह को उनका पसंदीदा जोड़ीदार मिल गया तो ये दोनों गेंदबाज विरोधी टीम की हालत खराब कर सकते हैं. इसके अलावा स्पिनर में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: