जडेजा ने पाकिस्तान के वकार यूनुस को अफगानिस्तान का नाम लेकर सुनाई खरी-खोटी, कहा - पाकिस्तानी टीम से ज्यादा जीते और बेवकूफ़ ही...

जडेजा ने पाकिस्तान के वकार यूनुस को अफगानिस्तान का नाम लेकर सुनाई खरी-खोटी, कहा - पाकिस्तानी टीम से ज्यादा जीते और बेवकूफ़ ही...
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मुकाबला

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में जो हारा वो बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक तरह का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाना है. अफगानिस्तान की टीम ने जब इंग्लैंड को हराया तो उसके बाद उनके कोच जोनाथन ट्रॉट ने दावा ठोका था कि अब कोई भी अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लेगा. इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने जब अफगानिस्तान की टीम पर सवाल उठाया तो भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उनको करारा जवाब दिया. 

वसीम अकरम ने क्या कहा ?


दरअसल, ड्रेसिंग रूम शो के दौरान वकार ने सवाल उठाया कि क्या वाकई अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. इस पर शो में मौजूद वसीम अकरम ने कहा, 

हां, क्यों नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने मैच जीता काबिले तारीफ है. उनके विकेट जल्दी गिर गए थे, इसक एबाद इब्राहिम जादरान ने पारी खेली और 320 के करीब का टोटल ओस के चलती गीली गेंद से डिफेंड किया. पिछले जीत से उनको बहुत अधिक आत्मविश्वास मिला होगा और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को एकतरफा कर सकती है लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम अपने लेवल पर खरी उतरी तो वह किसी भी टीम को हरा सकती है. 

अजय जडेजा ने दिया करारा जवाब 


वसीम अकरम के बाद शो के पैनल में मौजूद अजय जडेजा ने वकार को फिर तंज कसते हुए कहा, 

मेरे दोस्त उन्होंने आईसीसी इवेंट्स में आपकी टीम (पाकिस्तान) से ज़्यादा मैच जीते हैं. जो कोई भी सोचता है कि ये एक बार की बात है, वह खुद को बेवकूफ़ बना रहा है.

बता दें कि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अंक के साथ नंबर-दो पर काबिज है. जबकि अफगानिस्तान टीम के खाते में दो अंक शामिल हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अगर उनको हर देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए चार अंकों के साथ खाता खोल देगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका की बड़े अंतर से हार की दुआ करेगी. यह कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से अफगानिस्तान के मैच मैच काफी अहम हो चला है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 मैच! बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम और किस सूरत में नहीं होगा मुकाबला ?