पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह की भारत-पाकिस्‍तान मैच में मैदान पर एंट्री

जसप्रीत बुमराह को देख टीम इंडिया का बढ़ा जोश

भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाईवोल्‍टेज मुकाबले में बड़ा बूस्‍ट मिला है.टॉस से ठीक पहले स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर पहुंच गए. इतने बड़े मैच से पहले अपने मैच विनिंग गेंदबाज को देखकर टीम इंडिया में एक अलग ही जोश भर गया.बुमराह मैदान पर भारतीय खिलाडि़यों से मिलते नजर आए.टीम इंडिया ने मैदान पर उनका जोरदार स्‍वागत किया. उन्‍हें गले लगाया और बड़े मैच से पहले उनसे बातचीत की. बुमराह ने भी अपनी टीम का उत्‍साह बढ़ाया. बुमराह को अचानक मैदान पर देखकर स्‍टेडियम में मौजूद फैंस भी जोश में आ गए. 

दरअसल भारतीय टीम बुमराह के बिना चैंपिंयस ट्रॉफी में उतरी है. चोट की वजह से धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हैं. वह चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के शुरुआती स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे, मगर समय रहते वह फिट नहीं हो पाए और फाइनल स्‍क्‍वॉड से बाहर हो गए. उनकी जगह टीम इंडिया की 15 सदस्‍यीय  स्‍क्‍वॉड में हर्षित राणा को चुना गया, जिन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में उनकी कमी महसूस नहीं होने दी थी और तीन विकेट लिए थे.

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं 

बुमराह की गैरमौजूदगी में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की प्‍लेइंग इलेवन में भी राणा को मौका दिया गया है. राणा के कंधों पर बड़ी जिम्‍मेदारी होगी. रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत को जीत दिलाने वाले 11 खिलाड़ियों को ही बरकरार रखा. भारत ने बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत की थी. पाकिस्‍तान पर जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्‍का हो जाएगा.

भारत की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK Playing XI: भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान अपनी टीम में इस धुरंधर को लाया, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में क्या बदला और पहले बल्लेबाजी किसकी?
 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...

IND vs PAK: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया फ्लॉप रहेंगे या फिर बरसाएंगे रन?