इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान लाहौर के मैदान पर जोफ्रा आर्चर ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है और वो अब तक इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आर्चर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को 50वां शिकार बनाया. आर्चर ने मैच में नई गेंद से 3 विकेट लिए और अफगानी बैटर्स के पास आर्चर का कोई जवाब नहीं था.
तेज गेंदबाजों में सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है जिन्होंने सिर्फ 19 मैचों में ये कमाल किया था. वहीं नेपाल के संदीप लामिछाने ने 22 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. भारत के अजीत अगरकर और न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लेनाघन ने 23 मैचों में ये कमाल किया है.
सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर - 30 मैच
जेम्स एंडरसन - 31 मैच
स्टीव हार्मिसन - 32 मैच
स्टीवन फिन - 33 मैच
डैरेन गॉफ - 34 मैच
सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज
अजंता मेंडिस - 19 मैच
संदीप लामिछाने - 22 मैच
अजीत अगरकर - 23 मैच
मिचेल मैक्लेनाघन - 23 मैच
डेनिस लिली - 24 मैच
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. दोनों टीमों को इस मैच में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी. जेमी ओवर्टन को चोटिल ब्राइडन कार्स की जगह पर लाया गया है. जबकि अफगानिस्तान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: