करुण नायर ने 8 मैचों में 779 रन बनाने के बावजूद Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- जब मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो...

करुण नायर ने 8 मैचों में 779 रन बनाने के बावजूद Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- जब मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो...
Vidarbha captain Karun Nair in frame

Highlights:

करुण नायर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

साल 2017 के बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं.

नायर विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले करुण नायर भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने से निराश हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलते उन्‍होंने 8 मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्‍हें टीम इंडिया में फिर से मौका देने की भी मांग उठने लगी थी, मगर इसके बावजूद वो इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी नहीं कर पाए.

भले ही वो टीम में जगह बनाने से चूक गए, मगर टीम इंडिया की जर्सी वापस पहना उनका सपना है और इस सपने से ही उनको प्रेरणा मिलती है. हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बात करते हुए नायर ने कहा- 

जाहिर है, टीम इंडिया में वापसी की संभावना आपके दिमाग में होनी चाहिए. अगर आप देश के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको सपने देखते रहना चाहिए. दिमाग में ये विचार और सपने होते हैं, ये सिर्फ प्रेरणा है. 


विजय हजारे ट्रॉफी के बाद नायर के सामने अब रणजी ट्रॉफी है. इसके बाद वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से आईपीएल 2025 में भी नजर आएंगे. उन्‍होंने कहा- 

जब मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो यह मानसिकता हर दिन बेहतर होने की भूख से आती है. अतीत में आपने जो किया है, उससे खुश ना होकर भविष्य में बेहतर करने की आशा करते रहना चाहिए.


विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन को लेकर नायर ने कहा- 

यह बहुत संतोषजनक लगता है और मुझे खुद पर गर्व है. अगर विदर्भ ट्रॉफी जीतने में सफल होती तो ये सोने पर सुहागा होता. लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं,उससे बहुत खुश हूं. मैं इसी तरह आगे बढ़ना चाहता हूं और काफी रन बनाना चाहता हूं. 


करुण नायर ने साल 2017 में भारत के लिए पिछला मैच खेला था. उसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं. साल 2022 में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके  क्रिकेट से एक और मौका मांगा था और साल 2025 में उनके पास वो मौका होगा, जिसका वो फायदा उठाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली जब 12 साल पहले रणजी मैच खेलने मैदान पर उतरे, देखें भारतीय सुपरस्‍टार के पिछले घरेलू मैच की Photos

IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी का तूफान, 78 रन की खेली आतिशी पारी, ILT20 में कैपिटल्‍स को दिलाई दूसरी जीत

Champions Trophy 2025 से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- मैं हैरान था कि...