विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले करुण नायर भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह ना मिलने से निराश हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलते उन्होंने 8 मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर से मौका देने की भी मांग उठने लगी थी, मगर इसके बावजूद वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी नहीं कर पाए.
भले ही वो टीम में जगह बनाने से चूक गए, मगर टीम इंडिया की जर्सी वापस पहना उनका सपना है और इस सपने से ही उनको प्रेरणा मिलती है. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए नायर ने कहा-
विजय हजारे ट्रॉफी के बाद नायर के सामने अब रणजी ट्रॉफी है. इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2025 में भी नजर आएंगे. उन्होंने कहा-
विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन को लेकर नायर ने कहा-
करुण नायर ने साल 2017 में भारत के लिए पिछला मैच खेला था. उसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं. साल 2022 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके क्रिकेट से एक और मौका मांगा था और साल 2025 में उनके पास वो मौका होगा, जिसका वो फायदा उठाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-