टीम इंडिया अगले महीने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी. 20 फरवरी को रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी.इससे पहले टीम को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो पूरी टीम के लिए काफी अहम है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए, जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दोनों के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे. उनकी फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.
गांगुली ने कोहली और रोहित को सपोर्ट किया. उनको भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों धुरंधर शानदार प्रदर्शन करेंगे. कोहली पिछला वनडे मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे, जहां उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में सिर्फ 58 रन बनाए थे. गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के एक कार्यक्रम में कहा-
विराट कोहली जिंदगी में एक बार आने वाले क्रिकेटर हैं. जैसे झूलन गोस्वामी और मिताली राज हैं. करियर में 80 इंटरनेशनल शतक बनाना अविश्वसनीय बात है. मेरे लिए वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं.
कोहली हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नाबाद शतक लगाया था, मगर इसके बाद वो अपनी लय से भटक गए. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 190 रन बनाए. गांगुली ने बताया कि उन्हें लगा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा कोहली के लिए एक बड़ी सीरीज होगी, क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में नॉटआउट शतक लगाया था. उन्होंने कहा-
पर्थ में शतक लगाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की,वो देखकर मैं वाकई हैरान था. इससे पहले वह यहां संघर्ष कर रहे थे, मगर पर्थ में शतक लगाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी, लेकिन ऐसा होता है. दुनिया के हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरी और ताकत होती हैं. दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके पास यह न हो. अहम ये है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों को खेलते हुए अपनी कमजोरियों को कैसे दूर करते हैं.
गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज कोहली के लिए अहम है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत का आखिरी वनडे होगा. उन्होंने कहा-
मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज एक बड़ी चुनौती होगी. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं, क्योंकि जैसा कि मैंने कहा वह लंबे समय से दुनिया के सबसे बेहतरीन व्हाइट-बॉल खिलाड़ी हैं.
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे, जो 6 फरवरी से शुरू होने वाली है. उसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट- अनिर्बन सिन्हा रॉय
ये भी पढ़ें-