पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं पाकिस्तान की टीम टू्र्नामेंट से तकरीबन बाहर हो चुकी है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 111 गेंदों पर 100 रन ठोके. विराट कोहली ने 7 चौके ठोके और 90.09 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. भारत ने मैच पर 6 विकेट से कब्जा कर लिया. भारत की जीत के साथ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पूरी तरह नाराज हो गए हैं और मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
रिजवान ने की टीम इंडिया की तारीफ
भारत की जीत के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, हमने टॉस तो जीता लेकिन हमें इससे कोई फायदा नहीं मिला. हम 280 रन बनाना चाहते थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. जब मैं और सऊद बैटिंग कर रहे थे तो हम और अंत तक खेलना चाहते थे. हमारा शॉट सेलेक्शन खराब था और हमने विकेट गंवा दिए जिसके चलते हम 240 रन ही बना पाए.
बता दें कि विराट कोहली ने अंत में खुशदिल शाह की गेंद पर धांसू ड्राइव खेली जो कवर्स की ओर गई और इस तरह उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार शतक ठोका था. विराट कोहली जब 96 रन पर थे तब टीम को जीत के लिए 2 रन और विराट को शतक ठोकने के लिए 4 रन बनाने थे. ऐसे में विराट ने चौका ठोक शतक पूरा कर लिया. विराट ने इसी के साथ वनडे में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
कोहली ने शतक जड़ने के बाद कहा, 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो 36 साल की उम्र में अब एक सप्ताह का ऑफ लेना मेरे लिए काफी अच्छा रहेगा. क्योंकि इतना प्रयास करने में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
विराट कोहली ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि टीम इंडिया अब एक सप्ताह रेस्ट करने वाली है और अगला मुकाबला एक सप्ताह बाद दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने दुबई के मैदान में ही खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...