मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घटाया 9 किलो वजन, मीठे से रहे दूर, दिन में सिर्फ एक बार खाते थे खाना, पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलने को तैयार पेसर

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घटाया 9 किलो वजन, मीठे से रहे दूर, दिन में सिर्फ एक बार खाते थे खाना, पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलने को तैयार पेसर
नेट सेशन के दौरान मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए काफी मेहनत की है

शमी ने 9 किलो वजन कम किया है

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत शानदार तरीके से की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. इस जीत में सबसे अहम योगदान मोहम्मद शमी का रहा. शमी ने धांसू गेंदबाजी की और कुल 5 विकेट लिए. शमी अपनी स्पेल के दौरान पूरी तरह लय में दिखे. अब भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में हर किसी की नजर एक बार फिर मोहम्मद शमी पर होगी. शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए और उनकी सर्जरी हुई जिसके बाद अब जाकर उनकी वापसी हुई है.

शमी ने काफी लंबे समय तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में समय बिताया है. इसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक मैचों में भी हिस्सा लिया और फिर अब जाकर उनकी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वापसी हुई है. 

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत में जब शमी से पूछा गया कि उन्होंने अपना वजन कैसे घटाया तो इसपर शमी ने कहा कि, मैंने कुल 9 किलो वजन कम किया है. इसके बाद सिद्धू ने पूछा कि क्या आपने इस दौरान बिरयानी नहीं खाई? इसका जवाब देते हुए शमी ने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज मेरे लिए यही था. 

9 किलो वजन घटाया है मैंने:शमी

शमी ने आगे कहा कि, जब आप चोट से रिकवरी करते हैं तो उस दौरान सबसे बड़ा चैलेंज खुदपर कंट्रोल करना होता है. मैं एनसीए में था तब मेरा वजन 90 किलो था. इस दौरान सबसे अच्छी चीज मेरे साथ यही रही कि मुझे भूख नहीं लगती थी. मैंने मीठा खाना छोड़ दिया था. मैं उस दौरान कई चीजों से दूर रहा जो लोग खाते हैं. बिरयानी की बात करें तो चीटमील तो चलता है इसमें दिक्कत क्या है.

सिर्फ डिनर करते हैं शमी

शमी ने बताया कि मैं दिन में सिर्फ एक बार खाना खाता था. मैं सिर्फ डिनर करता था. न तो मैं ब्रेकफास्ट करता था और न ही लंच. ये काफी मुश्किल होता है लेकिन एक बार आदत लगने के बाद आपको आसानी होने लगती है.

बता दें कि शमी ने वनडे में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसे में वो भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं. वहीं गेंदों के मामले में वो सबसे तेज हैं. शमी ने 5126 गेंदों का सामना किया है. 
 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: भारत से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने बताई रोहित एंड कंपनी की गलतियां, बोले- बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में...

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल तो अब इस फील्‍डर के हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम, एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला