आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के सामने बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. जबकि पाकिस्तान की टीम भी बांग्लादेश के हारने से अब बाहर हो चुकी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
नजमुल हुसैन शांतो ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद अपने बल्लेबाजों को सुनाते हुए नजमुल हुसैन शांतो ने कहा,
मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बीच में हमने विकेट खो दिए. इस पिच पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमें बस दो बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी. दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह निराशाजनक था और हमें आगे भी खेलना चाहिए था.
वहीं नजमुल हुसैन शांतो की टीम अपना अंतिम मुकाबला अब पाकिस्तान के सामने खेलेगी और इस मैच को लेकर शांतो ने अंत में कहा,
वो एक महत्वपूर्ण मैच है और जीत से उसमें आत्मविश्वास बढ़ेगा.
बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का डर, पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा