Exclusive: संजू सैमसन-करुण नायर को नहीं चुने जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू का धाकड़ बयान, बोले- सबको खुश...

Exclusive: संजू सैमसन-करुण नायर को नहीं चुने जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू का धाकड़ बयान, बोले- सबको खुश...
नवजोत सिंह सिद्धू

Story Highlights:

रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है.

करुण नायर और संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली.

भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर संतोष जताया है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में करुण नायर और संजू सैमसन को नहीं चुने जाने पर कहा कि सेलेक्टर्स 15 खिलाड़ियों को ही ले सकते हैं. ऐसे में किसी न किसी को तो बाहर ही रहना पड़ता. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले नायर को इसमें जगह नहीं मिली. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी बाहर रह गए. सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को तवज्जो दी है.

सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, इस टीम में काफी संतुलन है. यहां पर बहुतायत वाली समस्या है. बहुत कंपीटिशन है. लोग कहेंगे कि संजू सैमसन को खिलाना चाहिए था. लेकिन देखिए पंत और राहुल है. 50 ओवर के वर्जन में राहुल ज्यादा उपयुक्त हैं. तो फिर किसे बाहर करेंगे. आपके उपकप्तान शुभमन गिल हैं. अब देखिए आप सब कुछ नहीं पा सकते ना. जो सबको खुश करने की कोशिश करता है वह किसी को भी खुश नहीं कर पाता. सेलेक्टर्स 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं. अब वे 18-20 तो नहीं कर सकते. किसी न किसी को तो बाहर रहना पड़ेगा. 

सिद्धू ने कहा कि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए इतने विकल्पों का होना एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, 

यह भारतीय क्रिकेट के स्तर के ऊपर जाने के संकेत हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय क्रिकेट के पास एक परफेक्ट रेसिपी है. एक हाथ से ताली नहीं बजती, एक पंख से चिड़िया नहीं उड़ती, संतुलन बनाना जरूरी होता है. इस टीम में उपयुक्त संतुलन बनाया गया है. 

नवजोत सिद्धू ने रोहित-कोहली का किया बचाव

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया खिताब जीतने का माद्दा रखती है. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया. सिद्धू ने कहा कि केवल तीन महीने के खराब प्रदर्शन से यह दोनों खराब बल्लेबाज नहीं बन जाते हैं. दोनों ने सालों तक कमाल किया है और आगे भी करेंगे.

ये भी पढ़ें