Team India Squad for Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

Team India Squad for Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी
Virat Kohli, Gautam Gambhir and Rohit Sharma

Highlights:

Team India Squad : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India Squad : रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा भारत

Team India Squad : बांग्लादेश से होगा पहला मुकाबला

Team India Squad for Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मिलकर 15 सदस्यी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया. जिसमें जसप्रीत बुमराह को सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर जगह दी गई है. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन में सात पारियों में पांच शतक जड़ने वाले करुण नायर 752 के औसत के बावजूद जगह नहीं बना सके. वहीं शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान बने हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कबसे होगा आगाज ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी देशों की टीमें पाकिस्तान की मेजबानी में पड़ोसी मुल्क में अपने मुकाबले खेलेंगी. इसका आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. 19 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी के अलावा दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबले होंगे.


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India Squad for Champions Trophy 2025) :-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (सब्जेक्ट टू फिटनेस), मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, रवीन्द्र जडेजा, हर्षित राणा ( बुमराह के बाहर होने पर सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे लिए)


टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मुकाबले :- 

20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई 
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई 
2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई 
 

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को लेकर है शक', चैंपियंस ट्रॉफी में किसका खेलना मुश्किल, दिनेश कार्तिक ने बता दिया नाम

Exclusive: संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में ठोका था शतक फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिलेगी जगह, बड़ी वजह आई सामने