रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...
नाथन स्मिथ (पीछे वाली लाइन में दाएं से दूसरे )

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया.

सात वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को शामिल किया.

न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा और टीम इंडिया को चौंकाने के लिए बड़ा दांव खेला और प्‍लेइंग इलेवन में सात वनडे खेलने वाले ऑलराउंडर को शामिल किया. 26 साल के  ऑलराउंडर की न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हुई. पाकिस्‍तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलने के बाद वह प्‍लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. तीन मैचों में उन्‍हें बेंच पर बैठना पड़ा था. अब फाइनल में मैट हेनरी की जगह उन्‍हें शामिल किया गया.

हेनरी कंधे की चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चार मैचों में उनके नाम 10 विकेट हैं. इतना ही नहीं, भारत के खिलाफ ग्रुप स्‍टेज के आखिरी मैच में ही हेनरी ने पांच विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कैच लेते वक्‍त उनके कंधे में चोट लग गई थी. जिस वजह से न्‍यूजीलैंड को फाइनल में मजबूरन बड़ा बदलाव करना पड़ा.

पाकिस्‍तान के खिलाफ मिला था मौका

नाथन स्मिथ फाइनल से पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में एकमात्र मैच खेले थे, जिसमें उन्‍हें बैटिंग का तो  मौका नहीं मिल पाया था. गेंदबाजी में भी उन्‍हें दो ओवर मिले, जिसमें उन्‍होंने 20 रन देकर सलमान आगा का एकमात्र विकेट लिया था. इस मुकाबले के बाद उन्‍हें बेंच पर बैठना पड़ा. 

स्मिथ के पास वनडे क्रिकेट में सात मैचों का अनुभव है. पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ उन्‍होंने वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. सात मैचों की चार पारियों में उनके नाम 26 रन हैं, जबकि सात विकेट है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI



न्‍यूजीलैंड की टीम फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. जहां न्‍यूजीलैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया. वहीं भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने विनिंग कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल! न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस पर रोहित शर्मा से ऐसा क्या कह दिया

IND vs NZ Toss Today: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की प्लेइंग XI ने उड़ाए सैंटनर के होश, जानिए भारत-न्यूजीलैंड की टीम में क्या बदलाव हुए और पहले किसकी बैटिंग

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की सीक्रेट तैयारी की खुली पोल, भारतीय मूल के गेंदबाज ने सारे राज बता दिए